Homeब्यूटीEssential Makeup For Office: ऑफिस में भी दिखना है...

Essential Makeup For Office: ऑफिस में भी दिखना है ब्यूटीफुल, तो हमेशा कैरी करें ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स

Essential Makeup Products Carry In Office Bag: महिलाएं हमेशा अपने आप को लेकर थोड़ी कॉन्शियस रहती है। वह चाहती है कि वह हर समय एकदम परफेक्ट लुक में रहे। फिर चाहे ओकेशन हो या ना इसे उन्हें कोई मतलब नहीं है। ऑफिस एक ऐसा स्थान‌ है जहां आजकल महिला और पुरुष अपना अधिक समय स्पेंड करते हैं। ऐसे में महिला चाहती हैं कि वह ऑफिस में भी हमेशा सुंदर बनी रहे। लेकिन की बार थकान और अन्य कारणों की वजह से मेकअप Makeup Products समय से पहले ही हटाने लगता है। इसलिए आज इस लेख में आपको बताया जाएगा कि आपको अपने ऑफिस बैग में किन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को रोजाना कैरी Essential Makeup Products Carry In Office Bag करना चाहिए। जिसे आपकी सुंदरता कायम रहे। और आपके अंदर एक कॉन्फिडेंस बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: Winter Fashion: सर्दियों के मौसम में स्वेटर में भी दिखेंगी स्टाइलिश, एक्ट्रेसेस के लुक से लें टिप्स

बी बी क्रीम BB Cream

BB Cream

अधिकतर लोग ऑफिस में नो मेकअप लुक का कॉन्सेप्ट फॉलो करते हैं। ऐसे में अगर ऑफिस टाइमिंग के दौरान आपका मेकअप डर होने लगता है, तो उस दौरान आप बीबी क्रीम की मदद से अपना लुक ठीक कर सकते हैं। बीबी क्रीम को फेस पर अच्छी तरह से अप्लाई करने के बाद किसी अन्य मेकअप प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

लिपस्टिक Lipstick

Lipstick

लिपस्टिक को अपने ऑफिस बैग में रखना बहुत आवश्यक है। कई बार कुछ खाने-पीने की वजह से लिपस्टिक का कलर कम होने लगता है। ऐसे में आपको लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक को अपने बैग में रखना चाहिए। और जरुरत पड़ने पर इसे लगाना चाहिए।

वाइपस / वेट टिश्यूज Wet Tissues

Wet Tissues

की बार आपको काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ता है। जिस वजह से आपके चेहरे पर पसीना और धूल- मिट्टी लगना आम बात है। जिस कारण फेस काला लगने लगता है। तो ऐसे में अगर आपके पास लेट टिश्यूज है, तो आप आसानी से अपने फेस को क्लीन कर सकती हैं।

काजल Kajal

Kajal

काजल के बिना किसी भी लड़की या महिला का मेकअप अधूरा रहता है। दिनभर काम की थकान होने की वजह से आंखें छोटी और सूजने लगती हैं। तो ऐसे में आप आंखों में काजल अप्लाई कर उसे बड़ा कर सकते हैं। और आप इसे आईलाइनर की तरह की यूज कर सकते हैं। इसे आपका फेस एकदम फ्रेश लगेगा।

परफ्यूम Perfume

लास्ट बट नोक द लिस्ट, दिनभर एनर्जी से भरपूर रहने के लिए आसपास एक अच्छी फरगनेंस का होना बहुत जरूरी हैं। तो आप अपने बैग में आपकी फेवरेट फरगनेंस का परफ्यूम कैरी करें। और जब भी वो फिर करें तो इसे अपने ऊपर और थोड़ा आसपास स्प्रे कर दें‌ इसे आप अच्छा महसूस करेंगी।

Tips: इसके अलावा आप अपने बैग में कम्पैक्ट पाउडर और आईलाइनर से जुड़े प्रोडक्ट्स भी रख सकते हैं।

पूछे गए सवाल:

1) किस तरह के मेकअप प्रोडक्टस का करें इस्तेमाल?

आप हमेशा अपने चेहरे पर अच्छे और ब्राडंडे प्रोडक्टस का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

2) ऑयली स्किन टाइप के लोगों को किस तरह के फाउंडेशन का यूज करना चाहिए?

यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो आप लिक्विड फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें।

3) मेकअएप को सेट करने के लिए क्या करें?

मेकअप को लंबे समय तक फिक्स रखने के लिए आप लास्ट में मेकअप फिक्सर को अपने फेस पर स्प्रे कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Christmas Travel Places: दोस्तों के साथ इन जगहों पर मनाई क्रिसमस, यादगार रहेगा ट्रिप

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version