Natural Hair Dye: आज के समय में कम उम्र के बच्चों के बाल भी सफेद हो जाते हैं वही बड़ों की बात करें तो उम्र से पहले ही बालों में सफेद दिया जाती है। ऐसे में वह मार्केट के कई केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिसका खास असर नहीं आता। आज Natural Hair Dye इस आर्टिकल में हम आपको केमिकल्स के अलावा नेचुरल तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपके बालों की सफेदी चली जाएगी। बालों के लिए डाइ तो आपने कई तरह के लगाए होंगे लेकिन आज हम जो डाई बताने वाले हैं उससे आपके बाल एकदम काले हो जाएंगे।
हेयर डाई बनाने की विधि
नारियल का सेवन तो हर कोई करता है। कुछ लोग इसे पूजा के लिए अपने घर में लाते हैं। नारियल खाने के बाद ज्यादातर लोग इसका छिलका फेंक देते हैं, जबकि यह बहुत फायदेमंद होता है। हां, इसकी मदद से प्राकृतिक डाई बनाई जा सकती है। इसे लगाने के बाद आपको केमिकल बेस्ड डाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। खास बात यह है कि नारियल के छिलके के अलावा इस्तेमाल की गई सभी चीजें पूरी तरह से प्राकृतिक हैं, इसलिए किसी भी तरह के साइड इफेक्ट का डर नहीं है।
हेयर डाई बनाने से पहले हमें नारियल के छिलकों का पाउडर बनाना होगा। इसके लिए नारियल के छिलकों के रेशे अलग कर लें. छिलकों की ऊपरी परत के नीचे मौजूद सभी रेशों को अलग कर लें। फिर एक लोहे की कड़ाही लें और उसमें नारियल के सारे रेशे डाल दें. गैस चालू करें और पैन को एक तरफ रख दें. इस दौरान आंच को मीडियम ही रखना है. – अब आपको इसे सूखा भूनते रहना है.
जब यह पूरी तरह से काला हो जाए तो इसे किसी सूखे बर्तन में निकाल लें। अब छिलकों को चम्मच से दबाएं ताकि वह टूट जाएं. – अब इसे मिक्सर में डालकर पीस लें. पीसने के बाद इसे छलनी से छान लें और पाउडर को रख लें। जब भी जरूरत हो आप पाउडर को एक कटोरी में निकाल कर अपने बालों पर लगा सकती हैं।