Homeब्यूटीNail Paint Remove: घर पर आसान तरीके से ऐसे...

Nail Paint Remove: घर पर आसान तरीके से ऐसे हटाएं नेल पेंट, आसान है तरीका

Nail Paint Remove: नेल पॉलिश लगाना बेहद आसान है लेकिन इसे हटाने की बारी आती है तो मुश्किल का सामना करना पड़ता है। महिलाएं रोजाना तरह-तरह के नेल पेंट लगती है जो उनके आउटफिट से मैच होता है। लेकिन कई बार केमिकल युक्त नेल पॉलिश नाखून Nail Paint Remove से जल्दी हटाने का नाम नहीं लेती है इस तरह से नाखूनों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आज इस आर्टिकल में हम घरेलू तरीके से नेल पेंट हटाने का कारगर तरीका बताने वाले हैं। आप नेल पॉलिश को आसानी से छुड़ा सकती हैं इसके लिए आपको मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

परफ्यूम – Perfume

नाखूनों से नेल पॉलिश हटाने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल किया जा सकता है। परफ्यूम में 20 से 25% अल्कोहल होता है, जिसकी मदद से नाखूनों से नेल पॉलिश आसानी से हटाई जा सकती है। बस इसे कॉटन पर स्प्रे करें और नेल पॉलिश पर लगाएं और इससे छुटकारा पाएं।

नींबू – Lemon

आप नींबू और बेकिंग सोडा से भी अपनी नेल पॉलिश हटा सकती हैं। नींबू में कैल्शियम, पोटैशियम, फाइबर जैसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो सेहत को फायदा पहुंचाएंगे। आप इससे नेल पॉलिश भी हटा सकती हैं.

मॉइश्चराइजर – Moisturizer

सबसे पहले अपनी उंगलियों को कम से कम 5 मिनट तक गर्म पानी में रखें। इसके बाद अपने नाखूनों पर नींबू लगाएं, जैसे आप नेल पॉलिश रिमूवर लगाते हैं। नेल पॉलिश उतरने के बाद हाथों पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इससे आपके नाखून स्वस्थ और चमकदार रहेंगे।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version