Homeब्यूटीNail Art Designs: डल पड़े नाखूनों को बनाए अट्रैक्टिव,...

Nail Art Designs: डल पड़े नाखूनों को बनाए अट्रैक्टिव, ट्राई करें ये ट्रेडिंग नेल आर्ट

Nail Art Designs: महिलाएं खूबसूरत नाखून पाने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं पार्लर में पैसे भी खर्च करती हैं, ताकि उनके नाखून बेहद सुंदर दिखने लग जाए लेकिन कई महिलाओं के पास इतना समय नहीं होता है। अगर आप नेल आर्ट ट्री करना चाहती है तो नीचे दिए गए खूबसूरत डिजाइंस को कैरी कर सकती हैं।

घर पर ट्राई करें ये नेल आर्ट के डिजाइंस

अगर आप अपने नाखूनों को खूबसूरत लुक देना चाहती हैं तो नेल आर्ट के यह सारे डिजाइंस आपके हाथों पर बेहद खूबसूरत लगेंगे। यह इतनी आसान नेल आर्ट है कि आप इन्हें घर पर खुद से भी ट्राई कर सकती हैं इसके अलावा फैशन ट्रेंड की बात करें तो यह सारे नेल आर्ट इस समय ट्रेडिंग चल रहे हैं। इसके अलावा अगर आप इसे पार्टी के लिए भी डिजाइंस को सेलेक्ट कर सकती हैं यह किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाएगा।

Nail Art Designs

फ्लावर नेल आर्ट – Flower Nail Art Designs

नेल आर्ट में फूलों का डिज़ाइन बनाना सबसे आसान है। यह डिज़ाइन आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देगा। इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपनी पसंद का नेल पेंट कलर चुनें। फिर इसे लगाएं. अब ईयर बड्स की मदद से नाखून के चारों कोनों पर सर्कल बनाएं। इसके बाद उस पर टूथपिक से फूल का डिज़ाइन बनाएं। फिर इसे अलग नेल पेंट से भरें।

Nail Art Designs

वेव नेल आर्ट – Wave Nail Art Designs

अगर आपके पास नेल आर्ट स्टूडियो जाने का समय नहीं है तो आप घर पर ही नेल आर्ट बनाना सीख सकती हैं। आप नेल आर्ट में वेव डिजाइन बना सकती हैं। इससे सरल डिज़ाइन कोई हो ही नहीं सकता. इस डिज़ाइन को बनाने के लिए आपको नाखून पर दो तरंगें बनानी होंगी। अगर आप शुरुआती हैं तो आप टूथपिक से तरंगें बना सकते हैं। अब इन पर नेल पेंट लगाएं. इसके लिए अलग-अलग रंगों का प्रयोग करें। अलग लुक के लिए पहली परत पर छोटे-छोटे बिंदु बनाएं।

Nail Art Designs

सिकवेन नेल आर्ट – Sequin Nail Art Designs

जिस तरह सेक्विन आउटफिट बेहद खूबसूरत लगते हैं, उसी तरह आप इस करवा चौथ सीक्विन नेल आर्ट भी ट्राई कर सकती हैं। इससे आपके हाथ बेहद खूबसूरत दिखेंगे. इसके लिए आपको सिर्फ अपने आउटफिट से मैच करता हुआ नेल पेंट लगाना होगा। इसके बाद सेक्विन को नेल ग्लू की मदद से नाखूनों पर चिपका लें। आप चाहें तो सेक्विन से कोई भी डिजाइन बना सकती हैं। या फिर आप इसे बिना किसी पैटर्न के भी लगा सकती हैं। जब सेक्विन चिपक जाएं तो उस पर ट्रांसपेरेंट नेल पेंट के 2 कोट लगाएं।

Read More: Outfits For Lohri 2024: लोहड़ी के त्योहार पर बनना है देसी गर्ल, तो ट्राई करें अभिनेत्रियों के स्टाइलिश आउटफिट

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles