Homeब्यूटीNail Art Designs: बिना पार्लर गए घर पर करें...

Nail Art Designs: बिना पार्लर गए घर पर करें नेल आर्ट, किसी भी आउटफिट के साथ होगा मैच

Nail Art Designs: जब भी बात नाखूनों की आती है तो महिलाएं इन पर तरह-तरह के नेल पेंट लगती है ताकि यह खूबसूरत दिखें लेकिन अब समय के साथ महिलाएं नेल आर्ट करना पसंद करती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको ट्रेडिंग नेल आर्ट के डिजाइंस के बारे में बताने वाले हैं जो आपको बेहद पसंद आएगा।

किसी भी आउटफिट के साथ मैच होंगे ये नेल आर्ट

कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं ब्यूटी पार्लर में जाकर अपने नाखूनों पर ढेर सारा पैसा खर्च Nail Art Designs करती है और नेल आर्ट में हजार से 1500 तक रुपए खर्च हो जाते हैं लेकिन आप उनकी बचत करके घर पर ही नेल आर्ट कर सकते हैं। आज हम आपको नेल आर्ट के कुछ ऐसे सिंपल डिजाइंस दिखाने वाले हैं जिसे आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं। खास बात तो यह है कि नीचे दिए गए सारे नेल आर्ट आपके किसी भी आउटफिट के साथ मैच हो जाते हैं।

ब्लू नेल आर्ट – Blue Nail Art

इस कूल स्टाइल को आप अपने नाखूनों पर ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए ब्लू नेल पेंट और डेज़ी फ्लावर प्रिंट्स, बस इतना ही। ये आपको ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हो जायेंगे. अपने नाखूनों पर 3एम टेप लगाएं और उनमें से आधे हिस्से पर नेल स्क्रू लगाएं। उस पर डेज़ी प्रिंट करें। यह आपको गर्मियों में ठंडक देगा।

ब्राउन नेल आर्ट – Brown Nail Art

ब्राउन शेड एक ऐसा शेड है जो हर मौसम में अच्छा लगता है। आप अपने नाखूनों पर मैट ब्राउन नेल पेंट ट्राई कर सकती हैं। थोड़ा पंकी लुक देने के लिए आप ऊपर गोल्ड कलर से डिजाइन बना सकती हैं। इसके अलावा आप दो भूरे रंगों को मिलाकर भी नाखूनों पर लगा सकती हैं। यह नेल आर्ट ट्रेंड इन दिनों काफी लोकप्रिय है।

व्हाइट मोटिप्स – White Nail Art

नेल आर्ट में फूलों की आकृतियाँ एक और लोकप्रिय नेल ट्रेंड है। आप नेल पेंट पर गुलाबी, पीले, बैंगनी रंग के छोटे-छोटे फूलों की आकृतियां लगा सकती हैं। फूलों के डिज़ाइन कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं जाते। इसके साथ ही आप इन्हें न्यूड, ग्रीन, रेड और ब्लैक नेल पेंट के साथ ट्राई कर सकती हैं। आप चाहें तो ट्रेंडिंग डेज़ी प्रिंट को ही अपना सकती हैं।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version