Nail Art At Home: नेल्स हाथों की खूबसूरती को और भी ज्यादा निखारता है। नेल्स को सुंदर बनाए रखने के उनकी केयर करना बहुत जरुरी है। आप सभी नेलपेंट की मदद से नेल्स की चमक को बढ़ाते हैं, लेकिन आजकल नेल आर्ट (Nail Art) का भी काफी ट्रेंड चल रहा है। महिलाएं हर महीने नेल्स आर्ट पर हजारों रुपए खर्च करती हैं। लेकिन आज यहां आपको ऐसे कुछ हैक्स बताए जाएंगे, जिसकी मदद से आप घर पर (Nail Art At Home) ही आसानी से नेल आर्ट (Different Designs Of Nail Art) कर सकते हैं। तो जानिए किस तरह घर पर पार्लर जैसे नेल आर्ट।
हेयर पिन की लें मदद
आप अपने हाथों पर नेल आर्ट करने के लिए हेयर पिन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको नेल्स पर नेल पॉलिश लगानी हैं। फिर हेयर पिन में अपनी पसंद की नेलपेंट को लगाकर कोई भी आर्ट नेल्स पर ड्रॉ कर सकते हैं। इसे एकदम परफेक्ट डिजाइन आता है।
ईयर बड्स से करें नेल्स आर्ट
आप एकदम बाहर जैसे नेल्स आर्ट बनाने के लिए ईयर बड्स का यूज भी कर सकते हैं । पहले आप अपने नेल्स पर एक नेल पॉलिश अप्लाई करें। फिर उसके बाद ईयर बड्स पर अपनी पसंद की नेल पॉलिश लगाकर उसे कुछ क्रिएटिविटी अपने नेल्स पर कर सकती हैं। इसे आपके नेल्स बेहद सुंदर नजर आते हैं।
टूथपिक से करें आर्ट
नेल आर्ट करने के लिए आप एकदम बाहर जैसी फिनिशिंग कर सकते हैं। अगर आपको अपने नेल्स पर सिंपल डॉट टाइप कुछ पैटर्न बनाने हैं, तो टूथपिक में नेलपॉलिश लगाकर अपने नेल्स पर लगाएं। आजकल छोटे -छोटे बिंदुओं वाले नेल आर्ट का काफी ट्रेंड चल रहा हैं। इसके अलावा आप नेल्स पर कोई स्टोन वगैरह चिपकाने के लिए भी टूथपिक यूज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Nail Arts Designs: नाखून पर कीजिए खूबसूरत डिजाइन, पूरा लुक लगेगा इंप्रेसिव