Homeब्यूटीMakeup Tips: देखना है एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जैसी खूबसूरत,...

Makeup Tips: देखना है एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जैसी खूबसूरत, तो फॉलो करें आसान टिप्स

Makeup Tips: हर लड़की चाहती है कि वह बेहद खूबसूरत दिख है वही आप 2023 का साल भी खत्म होने वाला है। न्यू ईयर की पार्टी में हर कोई बेस्ट से बेस्ट मेकअप करना चाहेगा और खूबसूरत दिखने चाहेगा। वही आज हम आपके लिए कियारा आडवाणी की मेकअप टिप्स लेकर आए हैं जो इस समय गूगल सर्च में नंबर वन पर चल रहा है। आपको बता दे की एक्ट्रेस कियारा को लोगों ने पूरे साल काफी सर्च किया है। अगर आप भी क्यारा के बारे में उनके मेकअप टिप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। अगर आपकी यार आडवाणी के मेकअप टिप्स उसे करते हैं तो न्यू ईयर के मौके पर आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी।

क्या है कि यार आडवाणी के मेकअप टिप्स

Makeup Tips inspired by kiara Advani simple makeup tips in hindi for beginners

सबसे पहले मॉइश्चराइजर

अगर आप कियारा आडवाणी की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो सबसे पहले अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करें। इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। जब आप अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाती हैं और उसके ऊपर मेकअप लगाती हैं तो मेकअप फटेगा नहीं। अगर आप बिना मॉइश्चराइजर के मेकअप करेंगी तो आपकी त्वचा बहुत रूखी हो जाएगी।

प्राइमर

फाउंडेशन से पहले प्राइमर जरूर लगाएं। यह आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को ढक देता है, जिससे फाउंडेशन त्वचा पर अच्छे से जम जाता है। इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।

फाउंडेशन

फाउंडेशन खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह आपकी त्वचा के रंग से मेल खाता हुआ होना चाहिए। अगर यह त्वचा से मेल नहीं खाता तो आपका मेकअप अजीब लग सकता है। ऐसे में कियारा जैसा दिखने के लिए अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन खरीदें और इस्तेमाल करें।

कंसीलर

चेहरे पर पिंपल्स होना बहुत आम बात है। ऐसे में आप चाहें तो कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका प्रयोग करते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसका प्रयोग अधिक मात्रा में न करें। अगर आप बहुत ज्यादा कंसीलर लगाती हैं तो आपका मेकअप खराब दिख सकता है।

सेटिंग पाउडर

इस सारे मेकअप के बाद अंत में सेटिंग पाउडर लगाएं। इससे चेहरे पर अतिरिक्त तेल को नियंत्रित किया जा सकता है। कंसीलर भी सेटिंग पाउडर की मदद से ही सही तरह से सेट हो जाता है।

Read More: Relationship Tips: अटेंशन न मिलने के चलते कपल्स में हो रहे हैं झगड़ें, तो फॉलो करें ये टिप्स

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles