Homeब्यूटीMakeup Products: ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स लड़कियों को देंगे स्टाइलिश...

Makeup Products: ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स लड़कियों को देंगे स्टाइलिश लुक, हैंडबैग में करें शामिल

Makeup Products: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम कई चीजों को लेकर हमेशा कंफ्यूज रहते हैं। इन्हीं में से एक है मेकअप प्रोडक्ट्स. हम सभी जानते हैं कि लड़कियों को खूबसूरत दिखना बहुत पसंद होता है। लेकिन अपनी त्वचा का ख्याल रखने और अपने लुक को बरकरार Makeup Products रखने के लिए हमें अपने बैग में कुछ चीजें हमेशा रखनी चाहिए। जाहिर है हम पूरी मेकअप किट हर समय बैग में नहीं रख सकते।

सनस्क्रीन लगाएं

सनस्क्रीन आपकी त्वचा को UVA, UVB यानी सूरज की हानिकारक किरणों और प्रदूषण से भी बचाता है। जब भी आप बाहर जाएं तो कम से कम 5 से 10 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं और कुछ घंटों के बाद दोबारा सनस्क्रीन लगाएं। आप सनस्क्रीन का उपयोग घर और बाहर दोनों जगह कर सकते हैं।

वॉटरप्रूफ काजल

काजल पेंसिल या कोहल पेंसिल महिलाओं के लुक को तुरंत निखार देती है। यह आपकी आंखों को खूबसूरत बनाकर आपके चेहरे पर निखार लाता है। अगर आपको अचानक किसी दोस्त से मिलना है या लंच के लिए जाना है तो हमेशा स्मज-प्रूफ, वॉटरप्रूफ काजल का इस्तेमाल करें।

वेट वाइप्स

अपने बैग में वेट वाइप्स का एक छोटा पैकेट रखना न भूलें। अगर आप ऑफिस, कॉलेज या कहीं बाहर जाते हैं तो इससे आपके चेहरे की गंदगी साफ करने में मदद मिलेगी। चाहे आपकी त्वचा तैलीय हो या सूखी, यह हर किसी के लिए उपयोगी है। अगर आपको कभी जल्दी तैयार होना हो और आपके पास पानी न हो तो आप इन वाइप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मेकअप कॉम्पैक्ट

ऐसे टच-अप के लिए एक छोटे दर्पण के साथ एक मेकअप कॉम्पैक्ट आपके बैग में अवश्य होना चाहिए। बार-बार टचअप से आप अपने मेकअप को बरकरार रख सकती हैं।

लिप बाम

हमारे होठों को हर समय पोषण और नमी की जरूरत होती है। बदलते मौसम में हमारे होंठ बहुत ज्यादा रूखे और फटने लगते हैं इसलिए इससे बचने के लिए आपको अपने साथ लिप बाम रखना चाहिए। लिप बाम आपके होठों को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने में भी मदद करते हैं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles