Homeब्यूटीKorean Skin Care: चेहरे को जवां बनाएगा कोरियन फेस...

Korean Skin Care: चेहरे को जवां बनाएगा कोरियन फेस पैक, इन चीजों का करें इस्तेमाल

Korean Skin Care: दक्षिण कोरिया ब्यूटी हब होता है यहां पर स्किन केयर से जुड़ी तरह-तरह की तकनीकें अपनाई जाती हैं इसके बाद ही विश्व के अलग-अलग हिस्सों तक यह पहुंचती है। कोरियन लोग अपने घरों पर अलग-अलग तरह के फेस पैक बनाते है, जिससे कि उनकी त्वचा हमेशा जवां नजर आती है। आपको बता दे कि आज के समय में कोरिया नहीं बल्कि इंडियन लोग भी इस तरह की ब्यूटी ट्रीटमेंट Korean Skin Care को अपनाते हैं। इस तरह के फेस पैक का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है और इसका कमल कुछ ही मिनट में नजर आने लग जाता है।

कॉफी फेस पैक – Coffee Face Pack

कॉफी फेस पैक लगाने से त्वचा के रोमछिद्र कस जाते हैं, त्वचा एक्सफोलिएट होती है जिससे मृत त्वचा कोशिकाएं निकल जाती हैं और त्वचा जवां हो जाती है। फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में दही और कॉफी को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें। असर दिखने लगता है.

ग्रीन टी फेस पैक – Green Tea Face Pack

एलोवेरा जेल में सूखी ग्रीन टी या पकी हुई ग्रीन टी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस फेस पैक में थोड़ा सा टी ट्री ऑयल भी मिलाया जा सकता है या फिर आप इसके बिना भी फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें। इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है।

पपीता फेस पैक – Papaya Face Pack

त्वचा में कसाव लाने के लिए पपीते का यह फेस पैक बनाकर लगाएं। एक कटोरे में अंडे का सफेद भाग लें। इसमें पपीता मिलाएं और पेस्ट बना लें. इस झागदार पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें। इस फेस पैक का असर खासतौर पर झुर्रियों की समस्या को दूर करने में दिखाई देता है।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles