Homeब्यूटीHomemade Face Toner: घर पर नेचुरल तरीके से बनाएं...

Homemade Face Toner: घर पर नेचुरल तरीके से बनाएं Face Toner, जानिए बनाने के आसान हेक्स

Homemade Natural Face Toner: स्किन Skin को हेल्दी और हाइड्रेट रखने के लिए उसकी अच्छे से केयर Skin Care करना बहुत जरुरी होता है। स्किनकेयर में कई सारे स्टेप्स होते हैं जिसे मार्निंग और नाइट को फॉलो कर आप अपनी स्किन को सुंदर और साफ रख सकते हैं। स्किन केयर रुटीन Skin Care Routine में फेस टोनर Face Toner काफी अहम भूमिका निभाता है। इसका रोजाना इस्तेमाल करने से फेस एकदम हाइड्रेटेड रहता है। मार्केट में कई सारे सस्तों और मंहगे फेस टोनर आसानी से मिलते हैं, जो कैमिकल्स युक्त होने की वजह से फेस को हार्म भी करते हैं। ऐसे में यहां आपको घर पर ही फेस टोनर बनाने के आसान तरीके Homemade Natural Face Toner बताएं जाएंगे।

ग्रीन टी Green Tea और टी ट्री ऑयल

ग्रीन टी Green Tea और टी-ट्री ऑयल‌ Tea-Tree Oil दोनों ही चेहरे के लिए अच्छे माने जाते हैं। इनमें कई सारे एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं। जो स्किन के पोर्स को खोलने में हेल्प करता है। इस टोनर को बनाने के लिए आपको एक कप ग्रीन -टी में 3-4 बूंद टी-ट्री ऑयल‌ की मिलाकर थोड़ी देर रख दें। बाद में आप इसे स्प्रे वॉटर में डालकर ‌सुबह-शाम अप्लाई कर सकते हैं।

गुलाब जल और एलोवेरा जेल Aloe vera Gel

एलोवेरा जेल Aloe vera Gel स्किन Skin के सबसे बेस्ट माना जाता है। आप इसमें रोज वॉटर Rose water मिलाकर इसे टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप सबसे पहले एक बाउल लें उसमें एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालकर इसे अच्छे-से ब्लैंड कर लिक्विड फॉर्म में बदल दें। अब आपका नेचुरल फेस टोनर घर पर ही तैयार हो गया है। इसका रोजाना यूज करने से स्किन सॉफ्ट Soft Glowing Skin और रंग भी निखरने लगता है। अगर आपके पास गुलाब जल नहीं है, तो आप गुलाब के फूल की पंखुड़ियां भी डाल सकते हैं।

चावल का पानी Rice water

आजकल हर कोई कोरियन Korean Glowing Skin जैसी ग्लोइंग स्किन पाने की इच्छा रखता है। इसलिए आप घर पर भी चावलों की मदद से फेस टोनर बनाकर अपनी स्किन को सुंदर और आकर्षित बना सकती हैं। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की स्किन रेडिएंट रहती हैं। पहले एक कटोरी चावल लें और उसे साफ करके धोएं। बाद में एक बाउल में चावल को पानी डालकर रात भर भीगने दें। अगली सुबह इसे अच्छे से मिक्स करें बाद में फिल्टर करके आप इसके पानी को टोनर की तरह यूज कर सकते हैं। इसमें आप एक -दो चम्मच गुलाब जल भी मिला सकते हैं। अब इसे अपने फेस पर अप्लाई करें और त्वचा को हाइड्रेट बनाएं रखें।

Tips: इन सबके अलावा आप नीम के पत्तों और खीरे की मदद से भी फेस टोनर बना सकते हैं।

Note: आप इन टोनर को अपने चेहरे पर अप्लाई करने से पहले एक टेस्ट ले सकती हैं।

Read More: Bajra Health Benefits: दिल से जुड़ी बीमारियों से पाना है छुटकारा, तो आज से ही बाजरे का करें सेवन

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version