Kiara Advani Makeup Tips: ‘सत्य प्रेम कथा’ और ‘शेरशाह’ जैसी मूवी में एक्टिंग कर लाखों लोगों के दिल में कियारा आडवाणी अपनी एक जगह बना चुकी है। हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कियारा शादी के बंधन में बंध चुकी है। कियारा न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि खूबसूरती और सादगी के चलते भी हमेशा सुर्खियों में नज़र आती है। कई इवेंट्स के दौरान कियारा का मेकअप हमेशा लाइमलाइट में नज़र आता है। अगर आप भी कियारा जैसा परफेक्ट मेकअप लुक Kiara Advani Makeup Tips पाना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए कुछ स्टेप्स को करें फॉलो।
मॉइश्चराइजर करें अप्लाई
कभी भी मेकअप करते समय डायरेक्ट चेहरे की स्किन पर मेकअप अप्लाई नहीं करना चाहिए। इसे स्किन खराब हो सकती है। साथ ही मेकअप में कुछ समय के बाद हटने लगता है। मॉइश्चराइजर को लगाने से पहले फेस को क्लींजर की मदद से क्लीन करके धोना है।
प्राइमरा लगाना न भूलें
अगर आप भी कियारा जैसा मेकअप लुक कैरी करना चाहती हैं, तो हमेशा प्राइमर का यूज करें। प्राइमर आपके मेकअप का एक फेस होता है। यदि आप सही ढंग से प्राइमर अप्लाई करती हैं, तो आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रह सकता है वह भी बिना खराब हुए।
फाउंडेशन सही चुनें
फेस को एक अलग लुक देने के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल मेकअप में करना बेहद जरुरी होता है। आप अपनी स्किन टाइप और टोन के मुताबिक ही फांउडेशन को सलेक्ट करें। फांउडेशन को सही तरह से पूरे फेस पर कवरेज देने के लिए आप ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
कंसीलर
चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स के निशान होना एक नार्मल बात है। इसके अलावा आंखों के नीचे हो रहे डार्क सर्कल को हाइड करने के लिए आप कंसीलर का यूज कर सकती हैं। आप अपनी स्किन के अकॉर्डिंग कंसीलर ले सकती हैं।
लूज पाउडर से दें आखिरी टच
पूरा मेकअप हो जाने के बाद आप लूज पाउडर की मदद से मेकअप को फाइनल टच दे सकते हैं। इसे मेकअप आसनी से हटता नहीं है। इसके अलावा आप मेकअप फिक्सिंग का यूज करें अपने मेकअप को एक शानदार और ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।
Tips: इन सबके अलावा आप कियारा की तरह खूबसूरत दिखने के लिए हाईलाइटर की मदद से अपने चीकबोंस और कॉलरबोंस को हाइलाइट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Shopping Tips: रेडी टू वियर साड़ी खरीदते समय इन टिप्स की ले मदद