Homeब्यूटीKeratin at Home: पार्लर में बालों पर ना करें...

Keratin at Home: पार्लर में बालों पर ना करें फिजूल खर्च घर पर इस तरह करें कैरैटीन

Keratin at Home: महिलाओं को खूबसूरत दिखने बेहद अच्छा लगता है इसके लिए वह अपने स्टाइल को इंप्रूव करती रहती है खासकर बालों की बात करें तो महिलाएं बालों को अलग-अलग तरह से स्टाइल करवाती है जिसमें स्मूथनिंग केराटिन रिबॉन्डिंग आदि शामिल है। वहीं Keratin at Home अगर आप पार्लर में अपने बालों के लुक को चेंज करें तो इसके लिए काफी पैसे खर्च हो जाते हैं, आज हम आपके घर पर ही कैरोटीन करने के टिप्स बताएंगे जिससे कि पार्लर में फिजूल खर्च नहीं होगा कई बार ऐसा होता है कि पार्लर में केराटिन करने से बालों को नुकसान भी होता है आप नीचे घरेलू तरीकों से अपने बालों को सिल्की और शाइनी बना सकते हैं।

Keratin at Home

प्रेसिंग – Pressing At Home

अगर आपको किसी पार्टी या फंक्शन में जाना है तो आप हेयर स्ट्रेटनर से अपने बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं। आपको थर्मोप्रोटेक्ट वाले स्ट्रेटनर का उपयोग करना चाहिए।

Keratin at Home

ऑयलिंग – Oil

वहीं, अगर आप गर्म तेल से बालों में कंघी करते हैं तो इससे आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। आप बादाम, जैतून या नारियल के तेल से अपने बालों की मालिश कर सकते हैं। आप इन तेलों को मिलाकर भी लगा सकते हैं।

Keratin at Home

हेयर मास्क – Hair Mask

सप्ताह में एक बार हेयर मास्क लगाएं। आप पैराबेन और सल्फेट फ्री मास्क लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल को दही, केला, शहद, अरंडी के तेल में मिलाकर बालों पर अच्छी तरह लगाएं। फिर आधे घंटे बाद अपने बालों को धो लें.

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles