Homeब्यूटीK-Beauty: कोरियन जैसे ग्लास स्किन पाने के लिए इस...

K-Beauty: कोरियन जैसे ग्लास स्किन पाने के लिए इस तरह करें चावल को अप्लाई

K-Beauty: आजकल लोग कोरियन स्किनकेयर रुटीन (Korean Skincare Routine) से काफी ओबसेसड हैं। महिलाएं कोरियन जैसी ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) पाने के लिए कई सारे मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स Beauty products का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आप अपने घर पर मौजूद चावल के इस्तेमाल से आप सकते हैं एकदम कोरियन जैसी ब्यूटी। चावल बॉडी के लिए फायदेमंद होते हैं। साथ ही यह चेहरे की चमक और टोन को क्लीन करने में भी मददगार साबित होता है। आज इस आर्टिकल में आपको चावल का यूज कर (Rice For Skin), कैसे स्किन को खूबसूरत (K-Beauty) बना सकते हैं उसके बारे में बताया जाएगा। तो जानिए कैसे करें चावल का यूज।

बनाएं फेस टोनर Face Toner

Face Toner From Rice
Face Toner From Rice

स्किन को क्लीन करने के लिए टोनर Toner सबसे बेस्ट माना जाता है। इससे स्किन हाइड्रेटेड भी रहती हैं। चावल में कई सारे फाइबर मौजूद होते हैं, जो स्किन को क्लीन रखने में मदद करते हैं। जब भी आप चावल बनाते समय उसे पानी से वॉश‌ करते हैं, तो उस पानी को आप फेंकने की बजाए एक बॉटल‌ में स्टोर करें। क्योंकि उस पानी में मिनिरल्स और विटामिन्स होते हैं। आप इसे फेस टोनर की तरह चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे आपकी स्किन पर बहुत असर होगा।

बनाएं फेस पैक face Pack Made from Rice

Face Pack From rice
Face Pack From rice

आप चावलों की मदद से टोनर‌ के अलावा, फेस पैक भी बना सकते हैं। चावल में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है। जो चेहरे की डलनेस को भी कम करता है। साथ ही चेहरे पर पहले से मौजूद एक्ने मार्कस को भी कम करता है। इसके लिए आपको बॉयल राइस को पहले मैश‌ करना है। उसमें थोड़ा हनी और कच्चा दूध मिलाएं। अब तीनों को अच्छे से मिक्स करें और एक पैक तैयार करें। इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 30 मिनट इसे सूखने दें। बाद में इसे साफ पानी से धो लें।

Note: इन तरह की चीजों को फेस पर लगाने से पहले छोटा सा टेस्ट करें।

यह भी पढ़ें: Glowing Skin Tips चेहरे पर पानी है अगर दूध जैसी चमक, तो इन टिप्स को करें फॉलो

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles