Homeब्यूटीHow To Get Rid Of Dark Neck: इन उपायों...

How To Get Rid Of Dark Neck: इन उपायों से करें काली गर्दन को सफेद, नहीं होगी शर्म महसूस

How To Get Rid Of Dark Neck: अपनी खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए महिलाएं केवल अपने चेहरे पर ज्यादा ध्यान देती हैं। चेहरे को सुंदर बनाए रखने के चक्कर में महिलाएं अपनी गर्दन और बाकी के अहम हिस्सों पर ज्यादा ध्यान वहीं दे पाती है। गर्दन की सही तरह से देखभाल न होने के चलते वह बहुत काली होने लगती है। जिस कारण से कई बार महिलाओं को शर्म महसूस होने लगती है। खासतौर से शादियों के सीजन में महिलाएं अपनी इन काली गर्दन को सफेद और गोरा बनाने के लिए कई सारे महंगे प्रोडक्टस का यूज कर इस से राहत पाना चाहती है। लेकिन इसके बावजूद कोई खास अंतर नहीं नजर आता है।

आज इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे होम रेमडी के बारे में बताया जाएगा। जिससे आप अपनी गर्दन पर अप्लाई कर उसे एकदम सफेद चमका How To Get Rid Of Dark Neck सकते हैं।

हनी Honey और नींबू Lemon का बनाएं पैक

आप एक कटोरी में 2-3 चम्मच हनी और एक नींबू को निचोड़कर उसके रस को अच्छे से मिलाएं। अब इस पैक को अपनी गर्दन पर अच्छे से रगड़कर लगाएं। उसके बाद इसे 15-20 मिनट के लिए इसे सूखने दें। बाद में आप इसे कॉटन पेड की मदद से साफ करें। बाद में नहाते समय इसे आप पानी से भी धोएं।

टमाटर और दूध Raw Milk का रेडी करें पैक

गर्दन को चमकाने के लिए आप काली गर्दन पर एक अच्छे से पिसा हुआ टमाटर, उसमें 3-4 चम्मच कच्चा दूध और एक स्पून ओटमील मिलाएं। अब इन तीनों को अच्छे से मिक्स करके अपनी गर्दन पर अप्लाई करें। टमाटर में ऐसे कई त्तत्व मौजूद होते हैं, जो स्किन को साफ करने में मदद करते हैं। आप चाहे तो, सिर्फ टमाटर को काट कर भी अपनी गर्दन पर स्क्रब कर सकते हैं।

दही और हल्दी का पैक बनाएं

हल्दी में कई सारे एंटी ऑक्सीडेंट उपलब्ध होते हैं, जो टैनिंग को रिमूव करने में मदद करते हैं। आप एक कटोरी में थोड़ी दही और हल्दी को मिलाएं। अब इस पैक को अपनी गर्दन पर लगाएं। इसे आपकी स्किन काफी हद तक साफ हो जाएगी। इस पैक को आप हफ्ते में 3-4 इस्तेमाल कर सकते हैं।

नींबू और बेसन का पैक बनाए

आप अपनी इस गर्दन से कालेपन को दूर करने के लिए नींबू और बेसन का भी एक पैक बना सकते हैं। इसे आप गर्दन पर अप्लाई करके 20 मिनट के लिए छोड़ सकते हैं। बाद में इसे आप अच्छे से साफ करें और अंतर को पहचाने।

Tips: इन तरह की किसी भी चीज को अप्लाई करने से पहले आप डर्मटोलॉजिस्ट से सलाह ले सकते हैं।

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles