Homeब्यूटीHow Remove Blackheads at Home: ब्लैकहेड्स रिमूव करने के...

How Remove Blackheads at Home: ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए इस घरेलू नुस्खे को अपनाएं , बिल्कुल महसूस नहीं होगा दर्द

How Remove Blackheads at Home:  फेस Face बॉडी का सबसे सेंसिटिव पार्ट होता है। जिस वजह से इसकी केयर भी उतने ही अच्छे तरीके से करनी पड़ती है। नहीं तो फेस की स्किन डल और खराब दिखने लगती है। सही तरह से फेस को क्लीन न‌ करने और दिनभर की धूल की वजह से चेहरे पर ब्लैकहेड्स होना सामान्य बात है। यह ब्लैकहेड्स Blackheads दिखने में अच्छे नहीं लगते हैं। इसलिए महिलाएं इसे पार्लर या घर ही आसानी से रिमूव करते हैं। लेकिन इसे रिमूव करते समय काफी दर्द भी सहन करना पड़ता है। मार्केट में इसे रिमूव करने के लिए कई सारे प्रोडक्ट्स मिलते हैं लेकिन आप घर पर भी आसानी ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए स्क्रब How Remove Blackheads at Home बना सकते हैं। जानिए किस तरह घर पर बनाएं।

जानें Blackheads Remove करने का घरेलू नुस्खा

Remove Blackheads at Home with the help of Cucumber and Dahi
Remove Blackheads at Home with the help of Cucumber and Dahi
  • आपको नेचुरल तरीके से ब्लैकहेड्स Blackheads को रिमूव करने के लिए केवल दही और खीरे Cucumber की जरुरत पड़ेगी।
  • सबसे पहले आप एक खीरे को अच्छे से कद्दूकस करें। इस कद्दूकस करें खीरे में आप 3-4 चम्मच दही डालें।
  • दोनों को अच्छे से मिक्स करके आपका स्क्रब तैयार हो गया है। अब इसे अपने ब्लैकहेड्स वाले एरिया पर लगाएं।
  • अच्छे से लगाने के बाद 10-15 मिनट स्क्रबिंग करें। फिर इसे थोड़ी देर छोड़ दें।
  • सूखने के बाद आप इसे किसी सॉफ्ट कपड़े या कॉटन से क्लीन करें। इस स्क्रब को हफ्ते में 2 बार अपने चेहरे पर लगाएं।

खीरा और दही स्किन पर लगाने का फायदा

दही में कई सारे ऐसे तत्व होते हैं जो चेहरे की स्किन को साफ करने में मदद करता है।‌ इसके अलावा यह आपके चेहरे पर आ रही झुर्रियां को भी दूर करता है। और आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इसके अलावा खीरे में मौजूद पानी आपके चेहरे को हाइड्रेट रखता है। साथ ही आपके चेहरे पर जमी धूल गंदगी को क्लीन करता हैं।

Tips: इस स्क्रब का चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले आप एक्सपर्ट से सलाह लें सकते हैं।

यह भी पढ़ें: How To Apply Oil on Hairs: क्या आप भी बालों में इस तरह लगाते हैं गर्म तेल‌? आज ही करें बंद, बाल हो सकते…

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles