Homeब्यूटीHomemade Hair Mask from Mint: बालों को घने और‌...

Homemade Hair Mask from Mint: बालों को घने और‌ स्ट्रॉन्ग बनाने में पुदीना होता है काफी मददगार साबित, इस तरह बनाए हेयर मास्क

Homemade Hair Mask from Mint: हर महिला चाहती हैं कि उसके बाल Hairs लंबे और घने हो। इसलिए वह पार्लर में जाकर बालों का ट्रीटमेंट भी करवाते हैं। हालांकि बालों में ट्रीटमेंट करते समय कई सारे कैमिकल्स का इस्तेमाल भी होता है जो बालों को डेमेज करते हैं। इन सभी हेयर प्रॉब्लम्स से लड़ने के लिए आपको इस आर्टिकल में पुदीना से बनने वाले हेयर मास्क Homemade Hair Mask from Mint के बारे में बताया गया है। इसको बालों पर अप्लाई करने से वह काफी सॉफ्ट और चमकदार दिखते हैं।

मुल्तानी मिट्टी और मिंट का बनाए Hair Mask

 

Multani Miiti Or Mint Hair Mask
Multani Mitti Or Mint Hair Mask

बालों को ऑयली और डैंड्रफ फ्री रखने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और पुदीने का एक हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। इस मास्क को बनाने के लिए आपको पुदीना पिसाना है। इसे मुल्तानी मिट्टी में अच्छे से मिक्स करके बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करना है। इसे स्कैल्प पर जमा ऑयल भी रिमूव हो जाता है। इस हेयर मास्क को 20 मिनट लगाकर हेयरवॉश करें।

पुदीना और नींबू

Mint and lemon Hair mask
Mint and lemon Hair mask

बालों को नेचुरली तरीके से सुंदर और मजबूत बनाने के लिए आप बालों में पुदीना और नींबू के पेस्ट को अप्लाई कर सकते हैं। इस पेस्ट को अच्छी तरह बालों और उसकी स्कैल्प पर लगाएं। करीब आधे घंटे बाद बालों को शैम्पू से धो लें। नींबू बालों में हो रही रुसी को कम करता है।

पुदीना और दही का बनाए Hair Pack

Mint and Dahi Hair Pack
Mint and Dahi Hair Pack

बालों को हेल्थी बनाने के लिए आप पुदीने के पत्तों को पीस कर और उसमें 2-3 चम्मच दही को डालें। दोनों को मिक्स करके इस पैक को बालों की जड़ों पर अच्छे से लगाएं। करीब 20 मिनट बाद इसे वॉश करें। इसे बाल‌ मुलायम होते हैं।

Tips: हर किसी के बालों का टेक्चर अलग होता है। इसलिए अपने बालों के अकॉर्डिंग ही शैम्पू का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें: Hair Growth Tips: बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए इन तरीकों को अपनाएं

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles