Homemade Face Pack: आजकल चलने वाली ठंडी और सूखी हवा से स्किन (Dry Skin in Winters) काफी रुखी और बेजान होने लगती हैं। ऐसे में इसका थोड़ा ज्यादा ख्याल रखना बनता है। मामूली दिनों की तरह केवल फेस वॉश (Face wash) करने से स्किन काफी ड्राय और खींची-खींची सी रहने लगती है। इन सभी तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से खुद को रिलीफ करने के लिए घर पर बनाएं इन स्पेशल फेस पैक (Homemade Face Pack) को। इस फेस पैक से त्वचा दिखेंगी दमदार।
हनी फेस पैक Honey Face Pack
विंटर सीजन में शहद काफी अच्छा माना जाता है। फेस पर इसे लगाने से स्किन काफी मुलायम और ग्लोइंग नजर आती है। आप सर्दियों में रुखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए शहद, नींबू और रोज वॉटर की मदद से एक होम मेड फेस पैक को तैयार कर सकते हैं। एक कटोरी में 3 चम्मच हनी, दो चम्मच गुलाब जल और थोड़ा नींबू का रस मिलाएं। तीनों को अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर अप्लाई करें। करीब 15 मिनट इसे पानी से साफ करें। हफ्ते में 1 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।
राइस फेस पैक बनाए Rice Face Pack
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए चावल काफी फायदेमंद माना जाता है। अगर आप भी कोरियन स्किन ब्यूटी (Korean Skin Beauty) से ओबसेसड हैं, तो यह फेस पैक आपके लिए सबसे बेस्ट है। आप एक कटोरी में 4 चम्मच चावल का आटा Rice Flour, 2 चम्मच शहद Honey डालें। दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें और एक पैक बनाए। अब इसे पूरे फेस और नेक पर लगाएं। थोड़ी देर इसे सूखने दें। बाद में साफ पानी से फेस को वॉश करें।
कॉफी और दूध का करें इस्तेमाल Use Coffee mask on Face
सर्दियों के मौसम में अधिक ठंड होने के कारण चेहरा खुरदुरा सा होना लगता है। इसके पीछे की वजह है चेहरे में प्रोटीन की कमी होना। अगर आप अपने चेहरे को एकदम फ्रेश और क्लीन रखना चाहते हैं, तो कॉफी और दूध से बनाएं फेस पैक। दोनों को मिक्स करें और चेहरे पर अप्लाई करें। कॉफी का इस्तेमाल करने से चेहरे की डेड स्किन रिमूव होती है, जो आपके स्किन टोन को और भी ज्यादा क्लीन करती है।
Tips: इन सभी फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले एक टेस्ट करें। क्योंकि हर किसी का स्किन टाइप काफी अलग होता है।
यह भी पढ़ें: Homemade Face Pack: सर्दियों में भी मुलायम स्किन पाने के लिए इस तरह खसखस से बने होम मेड फेस पैक को करें अप्लाई