Homeब्यूटीHoli Mehndi Designs: होली के दिन लगे ये मेहंदी...

Holi Mehndi Designs: होली के दिन लगे ये मेहंदी के डिजाइंस, हाथों की पड़ेगी खूबसूरती

Holi Mehndi Designs: महिलाओं को हर एक अवसर पर मेहंदी लगाना बेहद पसंद होता है वही अभी होली का त्यौहार आ रहा है ऐसे में लेटेस्ट मेहंदी के डिजाइंस भी इंटरनेट पर आए हैं। होली का त्यौहार कुछ ही दिनों में आने वाला है जब लोग एक दूसरे को रंग लगाएंगे खुशियां Holi Mehndi Designs मनाएंगे यह त्यौहार 25 मार्च को मनाया जाएगा। अगर आप एक महिला है और होली की पार्टी में खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आउटफिट ही नहीं बल्कि मेहंदी के डिजाइन भी ट्राई करें। महिलाओं के श्रृंगार का एक हिस्सा मेहंदी भी होता है जैसे लगाने पर महिलाएं खूबसूरत नजर आती हैं आज हम आपको लेटेस्ट और सिंपल मेहंदी के डिजाइंस दिखाने वाले हैं।

Mehndi design simple

राधा कृष्ण डिजाइन – Radha Krishna Design

राधा कृष्ण की विशेष होली तो सभी को याद है आप भी अपनी हथेली पर यह प्यारी सी मेहंदी लगाना चाहती है तो आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। हथेलियां पर राधा कृष्ण होली खेलते हुए नजर आएंगे जो कि एकदम खूबसूरत लगेगा आपके लिए यह आसान डिजाइन बेहद अच्छा रहेगा।

Holi 2024 Mehndi designs

रंगों वाली डिजाइन – Colours Design

होली रंगों का त्यौहार होता है इसलिए आज के दिन महिलाएं अपने हाथों में इस तरह की मेहंदी लगाई जिसमें एक दूसरे के साथ रंगों वाली होली खेली जा रही है। यह होली के त्यौहार को बखूबी दर्शाती है जिसमें कमल के फूल और हाथों की चारों तरफ सिंपल डिजाइन बनाए गए हैं।

Mehndi design easy for holi

कार्टून डिजाइन – Cartoon Design

सिंपल कार्टून वाली मेहंदी की डिजाइन महिलाओं के हाथों पर बेहद खूबसूरत लगेगी। जिसमें राधा कृष्ण की तस्वीर बनी हुई है यह छोटे बच्चों के हाथों से लेकर महिलाओं के हाथों में भी बेहद क्यूट लगता है। इस मेहंदी के डिजाइन में राधा कृष्ण एक दूसरे के साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles