Half Down With Curls Hair Style: हेयर स्टाइल को लेकर अक्सर महिलाओं को काफी कंफ्यूजन रहती है। कई बार ऐसा होता है कि बोरिंग हेयर स्टाइल बार-बार कैरी करते-करते महिलाएं परेशान हो जाती हैं और वह कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं। यह तो हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारा हेयर स्टाइल हमारे लुक को पूरी तरह से बदल देता है। अगर आप भी नए तरह के हेयर स्टाइल Half Down With Curls Hair Style बनना चाहती हैं और ऑफिस से लेकर पार्टी तक नया लुक पाना चाहती है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
महिलाओं के लिए बेस्ट है ये हेयर स्टाइल्स
बहुत सारी ऐसी महिलाओं को यह लगता है कि नया हेयर स्टाइल बनाने के लिए स्टाइलिश लुक पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। इस आर्टिकल में दिए गए हेयर स्टाइल्स को बनाने के लिए किसी भी तरह के हेयर टूल्स का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है आप वेरिएशन क्रिएट करके अच्छा लुक पा सकती हैं। अगर आप भी हाफ पफ हाफ डाउन हेयर स्टाइल बनाना चाहती है तो ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइंस नीचे दिए गए हैं।
पफ लुक – Puff Look Hairstyles
यह हेयरस्टाइल बहुत आसान है, लेकिन देखने में बहुत अच्छी लगती है। आप घर से लेकर डिनर डेट तक इस हाफ अप और हाफ डाउन हेयरस्टाइल को करके खूबसूरत दिख सकती हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से कंघी कर लें। अब बालों की मिडिल पार्टिंग करें और क्राउन एरिया से कुछ बाल पीछे की ओर लें और बैक कॉम्बिंग करके पफ लुक बनाएं। अब इसे पिन की मदद से ठीक कर लें.
हाफ पफ विथ कर्ल्स – Half Puff Width Hairstyles
अगर आप किसी पार्टी या किसी की शादी में जा रही हैं तो ये हाफ अप और हाफ डाउन लुक ट्राई करें। इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को कंघी करें और फिर बालों को सिर से पीछे की ओर कंघी करते हुए हाई पफ बनाएं। इसे पिन की मदद से ठीक करें। इसके बाद बालों को नीचे से कर्लर की मदद से कर्ल करें। आपका हेयरस्टाइल तैयार है.
बन लुक – Bun Hairstyles
यह ऐसा हाफ अप और हाफ डाउन हेयरस्टाइल है, जो इन दिनों काफी ट्रेंड में है और कॉलेज गोइंग गर्ल्स से लेकर बॉलीवुड दीवाज तक सभी को यह हेयरस्टाइल काफी पसंद आती है। इसके लिए सबसे पहले बालों में कंघी करें और फिर सामने से बालों को उठाकर पीछे की तरफ ले जाएं और फिर इसका सिंपल बन बनाएं और इसे बॉब पिन या रबर की मदद से फिक्स कर लें। बचे हुए बालों को ऐसे ही खुला छोड़ दें।