Homeब्यूटीHair Pack For Winter: बालों में डैंड्रफ की प्रॉब्लम...

Hair Pack For Winter: बालों में डैंड्रफ की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए ये हेयर पैक है जबरदस्त

Hair Pack For Winter: बालों को सुंदर (Hair Care Tips) और मुलायम बनाए रखने के लिए उनकी सही तरह से केयर करना बहुत जरुरी है। बालों की सही समय पर धोना, बालों में ऑयलिंग करना और सही तरीके से कॉम्ब करने से भी आपके बालों पर काफी असर पड़ता है। बालों में खुजली, डैंड्रफ होना एक सामान्य प्रॉब्लम (Hair Problems)  है, लेकिन ठंड के मौसम में बालों में डैंड्रफ की समस्या काफी हद तक बढ़ जाती है, जिस कारण से बालों में खुजली रुकने का नाम ही नहीं लेती है। बालों में रुसी के बढ़ जाने से महिलाएं काफी बार अपने बालों को खुला रखने से भी डरती है।

वैसे तो इन सभी हेयर प्रॉब्लम्स से रिलीफ पाने के लिए मार्केट में कई सारे हेयर प्रोडक्ट्स आसानी से मिलते हैं। लेकिन आज भी घरेलू नुस्खों की मदद से आप डैंड्रफ (Hair Pack For Winter) जैसी समस्या से आराम पा सकते हैं। तो चलिए जानें कैसे बनाएं यह खास हेयर पैक ।

इस तरह बनाए हेयर पैक Hair Pack

  • डैंड्रफ से आराम पाने के लिए आप घर पर आसानी से एक हेयर पैक बना सकते हैं। इसके लिए आपको प्याज , दालचीनी और विटामिन -ई कैप्सूल की जरुरत पड़ेगी।
  • सबसे पहले 2 प्याज को कद्दूकस करें। उसके बाद कद्दूकस करें‌ प्याज में से रस को निकालें।
  • अब उस प्याज रस को एक कटोरी में डालें। उसे और फायदेमंद बनाने के लिए आप इस रस में 2-3 विटामिन -ई कैप्सूल को मिलाएं।
  • एक 2-3 दालचीनी को अच्छे से पीसे और प्याज के रस में मिलाएं। अब इन्हें अच्छे से मिक्स करें और एक हेयर पैक तैयार करें।

इस तरह अप्लाई करें हेयर पैक

  • जब भी आप हेयर वॉश करें उसे 2 घंटे पहले इस हेयर पैक को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं।
  • फिर आप अपने बालों को हेयर शील्ड से कवर करें‌। करीब 1 घंटे बाद अपने बालों को माइल्ड शैम्पू की मदद से हेयरवॉश करें।
  • इस हेयर पैक को सही तरह से 4-5 बार इस्तेमाल करने के बाद आपके बालों में डैंड्रफ की शिकायत पूरी तरह से खत्म हो सकती हैं।
  • यदि आपके बालों में काफी ज्यादा ही डैंड्रफ है, तो आप डॉक्टर से बात करें। क्योंकि बॉडी में किसी तरह की कमी होने से भी डैंड्रफ की शिकायत देखने को मिलती है।

Tips: आप इस हेयर पैक को बनाने के लिए एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  Hair Care Tips: बालों में हो रही खुजली ने अगर आपको भी कर दिया है शर्मिंदा, तो इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत 

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles