Homeब्यूटीHair Colour Tips: बालों पर कलर करने के लिए...

Hair Colour Tips: बालों पर कलर करने के लिए ना लगाएं केमिकल प्रोडक्ट, नेचुरल तरीके से करें लाल

Hair Colour Tips: आज के समय में मार्केट में बालों को कलर करने के लिए तरह-तरह के केमिकल भरे कलर्स मिल रहे हैं जिसका महिलाएं इस्तेमाल करती हैं, ताकि उनका लुक स्टाइलिश नजर आए। बाजार में कई तरह के रंग मौजूद है जिससे आप पसंद बदल सकते हैं। इन Hair Colour Tips रंगों का इस्तेमाल बेहद आसान होता है लेकिन इनमें मौजूद केमिकल बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको नेचुरल तरीके से बालों को लाल करने का तरीका बताएंगे जिसमें आप खूबसूरत दिखेंगे। आप जब भी बालों को कलर करें तो घरेलू तरीकों का ही इस्तेमाल करें इसके अलावा घरेलू चीज ही शामिल करें। बालों को लाल करने के लिए मेहंदी सबसे अच्छा विकल्प मानी जाती है महिलाएं इसका इस्तेमाल करती हैं।

चुकुंदर – Beetroot

मेहंदी को लाल रंग देने के लिए आप इसमें चुकंदर का रस मिला सकते हैं। इसके लिए चार से पांच चम्मच मेहंदी में दो से तीन चम्मच चुकंदर का रस मिलाएं। अब इसे रात भर लोहे की कड़ाही में छोड़ दें। सुबह इस मेहंदी को बालों पर अच्छी तरह लगाएं। इससे आपको जरूर फायदा दिखेगा.

गुड़हल के फूल – Gudhal Flower

आप मेहंदी में गुड़हल के फूल का पाउडर मिला सकती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए 5-6 चम्मच मेहंदी, 3 चम्मच गुड़हल के फूल का पाउडर और चाय का पानी छानकर एक साथ मिला लें। इसे रात भर ऐसे ही छोड़ दें। सुबह बालों में मेहंदी लगाएं।

कॉफी पाउडर – Coffee Powdee

अगर आप अपने बालों में प्राकृतिक लाल रंग चाहते हैं तो मेहंदी में कॉफी पाउडर मिलाएं। इसके लिए आपको बस 1/2 गिलास पानी में 4 से 5 चम्मच मेहंदी और कॉफी पाउडर डालकर मिलाना है. इसे रातभर भिगोकर रखने के बाद सुबह मेहंदी पर लगाएं।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version