Homeब्यूटीHair Care: एक चुटकी हल्दी से काले हो जाएंगे...

Hair Care: एक चुटकी हल्दी से काले हो जाएंगे सफेद बाल, जानिए क्या है तरीका

Hair Care: आज के समय में बिजी लाइफस्टाइल के कारण और बिगड़ी हुई खान-पान की वजह से सफेद बालों की समस्या देखने को मिलती है कई बार लोग बालों को काला करने के लिए केमिकल वाली डाई का इस्तेमाल करते हैं। यह कुछ समय के लिए हमारे बालों को काला Hair Care कर देती है लेकिन इसका बुरा असर देखने को मिलता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको हल्दी के इस्तेमाल से बालों को काला करने का तरीका बताएंगे जो लंबे समय तक टिका रहेगा। लड़का हो या लड़की सभी की खूबसूरती लंबे काले बालों से ही होती है अगर आप भी सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।

हल्दी और नारियल तेल – Turmaric And Coconut Oil

सफेद बालों को काला करने के लिए हल्दी और नारियल को मिलाकर हेयर मास्क की तरह सिर पर लगाया जा सकता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए कच्ची हल्दी के 2 टुकड़े लें और इसे पीस लें। – अब एक कटोरी में नारियल का तेल लें और इसे आंच पर रखें और इस तेल को गर्म करें और इसमें हल्दी मिलाएं. इस हल्के गर्म मिश्रण को बालों पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं और फिर बाल धो लें। हफ्ते में एक बार इस तरह बालों पर हल्दी लगाने से सफेद बाल काले होने लगते हैं।

हल्दी का स्प्रे – Turmaric Spray

बालों पर हल्दी स्प्रे भी लगाया जा सकता है। एक कप पानी में एक चम्मच हल्दी और थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाएं। अब बोतल को अच्छे से हिलाएं और इस पानी को बालों की जड़ों से सिरे तक स्प्रे करें। इस स्प्रे को बालों पर कम से कम एक घंटे तक लगाने के बाद बालों को धोकर साफ कर लें। यह बालों को काला करने में मदद करता है और बालों को चमकदार बनाता है।

अंडा और हल्दी मास्क – Egg And Mask

सफेद बालों पर अंडे और हल्दी का मास्क लगाया जा सकता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 2 अंडे, 2 चम्मच शहद और 2 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। इस हेयर मास्क को स्कैल्प से लेकर बालों के सिरे तक लगाएं और फिर धो लें। इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार बालों पर लगाने से सफेद बाल काले होने लगते हैं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles