Hair Care Tips: ठंड के मौसम में बदलाव आने से बालों Hair पर इसका सीधा असर पड़ता है। ऐसे में बालों को ज्यादा देखभाल की जरुरत पड़ती है। इन दिनों ठड से बचने के लिए अधिकतर लोग गर्म पानी से बालों को धोना पसंद करते हैं। लेकिन गर्म पानी से हेयर वॉस करने से बालों में डैंडर्फ Dandruff और ड्रायनेस होना एक कॉमन समस्या है।
इन तरीकों से करें खुजली को शांत
कई बार खुजली इतनी अधिक हो जाती है। इसे आपको कई बार शर्मिंदगी भी महसूस करनी पड़ती है। ऐसे में इस लेख में आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताएं जाएंगे। जिसे आप अपने बालों में हो रही खुजली की समस्या Hair Care Tips से काफी राहत पा सकती हैं।
एलोवेरा जेल लगाएं Hair Care
अगर आप भी अपने बालों को बार-बार खुजली करने की आदत से परेशान हो चुके हैं। तो इसे छुटकारा पाने के लिए आप बालों में एलोवेरा जेल Aloe Vera Gel लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल को बालों में अप्लाई करने से खुजली और डैंड्रफ जैसी समस्याएं खत्म होने लगती है। इसलिए हफ्ते में 2 बार बालों पर एलोवेरा जेल से मसाज करना जरुरी होता है।
नीम की पत्तियों का करें अप्लाई
नीम की कुछ पत्तियों को नारियल तेल में मिलाकर उसे अच्छे से उबालें। फिर इस पैक को ठंडा होने के बाद बालों पर अच्छे से इसकी मसाज करें। नीम की पत्तियां सिर में हो रही खुजली से आराम दिलाती है। आप इस पैक को हफ्ते में 2-3 बार बालों में लगा सकती हैं। यदि आपके पास नीं की पत्तियां नहीं है, तो आप केवल नारियल के तेल से भी बालों की मसाज कर सकती हैं।
दही का करें इस्तेमाल
बालों में हो रही खुजली को शांत करने के लिए आप अपने बालों में दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही में कई सारे ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो बालों को गंदगी का साफ करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही दही बालों में अप्लाई करने से बालों की शाइनिंग भी बढ़ती है।
सही शैम्पू का करें चयन Hair Tips
कई बार सिर में खुजली होने का एक कारण आपका शैम्पू भी हो सकता है। इसलिए आप अपने बालों के टेक्चर और उसकी हेयर प्रॉब्लम्स के मुताबिक ही अपने शैम्पू का सलेक्शन करें। इसके साथ ही शैम्पू करते समय बालों को अच्छे से धोएं। कई बार शैम्पू स्कैल्प पर भी जमा रहता है जिस वजह से भी खुजली लगती है। साथ ही बालों को हमेशा नार्मल पानी से धोएं। गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। इसे भी खुजली बढ़ती है।
प्याज का रस
आप अपने बालों में हो रही खुजली को खत्म करने के लिए प्याज के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। प्याज का रस बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। आप बालों को धोने से पहले अच्छी तरह बालों और उसकी सतह पर प्याज का रस लगा लें। फिर करीब 30 मिनट बाद बालों को धोएं।
Tips: इन सबके अलावा बालों को सही टाइम पर धोना भी जरुरी है। और बालों को धोते समय गर्म पानी का इस्तेमाल न करें।
यह भी पढ़ें: Tips Before Using Hair Straightener: बालों में स्ट्रेटनर अप्लाई करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल