Homeब्यूटीHair Care Remedies: बालों को लंबा और घना बनाने...

Hair Care Remedies: बालों को लंबा और घना बनाने के घरेलू उपाय, पूंछ जैसे बाल भी दिखेंगे खूबसूरत

Hair Care Remedies: महिलाओं की खूबसूरती उनके खूबसूरत बालों से होती है हर एक महिला चाहती है कि उनके बाल बेहद खूबसूरत और घने नजर आए। लेकिन आज के समय में बालों की ज्यादातर समस्या देखने को मिलती है जिसमें डैंड्रफ बाल झड़ना सर से बाल कम हो जाना। अगर आप एक महिला है और इस तरह की समस्याओं से परेशान है तो आप कुछ घरेलू तरीकों से इस समस्या से निजात Hair Care Remedies पा सकती हैं। अक्सर महिलाएं बाजार के केमिकल प्रोडक्ट अपने बालों पर इस्तेमाल करती हैं जिससे कि बालों को नुकसान होता है इसलिए आपको घरेलू तरीका अपनाना चाहिए। बालों को उचित पोषण देने के लिए आपको कड़ी पत्ता और मेथी का इस्तेमाल करना चाहिए।

इन घरेलू तरीकों से करें बालों की देखभाल

अगर आप इन घरेलू तरीके से बालों की देखभाल करते हैं तो आपके बालों को मजबूती मिलेगी साथ ही वह लंबे और घने भी बनेंगे। मेथी के पत्ते बालों को अंदर से मजबूत बना देते हैं साथ ही डेंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है इसके अलावा स्कैल्प क्लीनिंग में भी सहायता करते हैं। कारी पत्तों की बात करें तो यह नए बाल उगते हैं साथ ही आपके बालों को शाइनी और घने बनाते हैं।

किन चीजों का करें इस्तेमाल

  • करी पत्ता
  • आंवला
  • मेथी के पत्ते

बालों को घना बनाने के उपाय

  • बालों को घना बनाने के लिए सबसे पहले ग्राइंडर में आधा कप ताजी करी पत्तियां, एक आंवले का गूदा और आधा कप मेथी की पत्तियां डालें।
  • इन तीनों को अच्छी तरह से पीस लें।
  • इसमें पेस्ट में आवश्यकतानुसार पानी डालें।
  • ब्रश की मदद से इस पेस्ट को स्कैल्प से लेकर लेंथ तक में लगा लें।
  • करीब 30 मिनट के बाद पानी की मदद से बलों को धो लें।
  • इस नुस्खे को आप हफ्ते में 1 या 2 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • लगातार इसका इस्तेमाल करने से आपको कुछ ही दिनों में असर नजर आने लगेगा।

Read More: Nail Art Designs: पार्लर में ना करें पैसे बर्बाद, इस तरह माचिस की तिल्ली से घर पर करें नेल आर्ट

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles