Homeब्यूटीHair Care: सर्दियों में आप भी इस्तेमाल कर रही...

Hair Care: सर्दियों में आप भी इस्तेमाल कर रही हैं ड्रायर, तो जान दीजिए फायदे और नुकसान

Hair Care: महिलाएं अपने आप को खूबसूरत दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं वहीं सर्दियों का मौसम भी आ चुका है। ऐसे में हमें अपने ब्यूटी का खास ख्याल रखना चाहिए। कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो सर्दियों के मौसम में बाल धोने के साथ ही ड्रायर का इस्तेमाल करती है।

क्या है हेयर ड्रायर के नुकसान और फायदे

ऐसा इसलिए करती हैं, ताकि सर्दियों के मौसम में ठंड ना लगे और बाल आसानी से सुख जाए लेकिन बहुत कम महिलाएं Hair Care Tips ऐसा जानती हैं कि अगर वह ज्यादा ड्रायर का इस्तेमाल करती है तो बाल खराब भी हो जाते हैं बालों की लेंथ भी रुक जाती है दो मुंहे बाल नजर आते हैं इसलिए हो सके तो सर्दियों के मौसम में आप ज्यादा ड्रायर का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। अगर आप भी अपने बालों को खराब होने से बचना चाहती है तो आपको नुकसान और फायदा के बारे में जान लेना चाहिए।

ड्रायर के नुकसान

अक्सर हमें लगता है कि इन मशीनों के आने से हमारा काम आसान हो गया है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। बल्कि इससे हमारे बाल और अधिक रूखे और बेजान दिखने लगते हैं। दरअसल, ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा हमारे बालों को नुकसान पहुंचाती है और उनमें जो भी प्राकृतिक नमी होती है वह पूरी तरह खत्म हो जाती है। इससे बाल घुंघराले और रूखे दिखने लगते हैं। इसलिए कोशिश करें कि इसका इस्तेमाल कम करें ताकि आपको किसी तरह की परेशानी न हो, आपके बाल स्वस्थ रहें और उनकी लंबाई भी बनी रहे।

ड्रायर का इस्तेमाल

  • आप कोशिश करें की बालों को नैचुरली तरीकों से सुखाएं ताकि वह खराब न हो।
  • अगर आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर रही हैं तो लो-हीट या फिर मीडियम हीट पर ही इसका इस्तेमाल करें।
  • इसे करने से पहले जब आप अपने बालों को वॉश करें तो उसमें सीरम या फिर कंडीशनर अच्छे से लगाएं ताकि बालों में नमी बनी रहे।
  • बालों में इसका इस्तेमाल महीने में 1 से 2 बार ही करें ताकि बाल हेल्दी रहे।
  • जब भी इसका इस्तेमाल करें तो इस बात का ध्यान रखें कि हीट आपके स्कैल्प तक ना पहुंचे वरना आपके बाल झड़ने शुरू हो जाएंगे।

Read More: January Travel Trip: जनवरी में फैमिली के साथ प्लान करें वीकेंड ट्रिप, देखिए केरल के खूबसूरत नजारे

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version