Homeब्यूटीHair Care: सफेद हो गए हैं सिर के सारे...

Hair Care: सफेद हो गए हैं सिर के सारे बाल, तो इन घरेलू तरीके से हो जाएंगे काले

Hair Care: आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में हम अपनी खूबसूरती पर ध्यान देना भूल गए हैं। वही समय से पहले ही सफेद बाल नजर आने लगते हैं जो कि हमारी पर्सनालिटी को पूरी तरह से खराब करते हैं। बदलती लाइफस्टाइल इसकी सबसे बड़ी कारण है महिलाओं के लिए सफेद बालों Hair Care की समस्या परेशानी वाली होती है।

सफेद बालों को इस तरह बनाएं काला

इसके लिए आज इस आर्टिकल में हम घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप झटपट तरीके से घर पर ही अपने बालों को कल कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं बाजार के केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं इसकी वजह से भी बाल सफेद हो जाते हैं। आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए और बालों को काला बनाए रखने के लिए घर पर ही हेयर ऑयल बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

नारियल तेल और भृंगराज पाउडर

नारियल का तेल (Coconut Oil) हमारे बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। लेकिन अगर आप भृंगराज (Bhringraj) को पीसकर उसमें इसका पाउडर मिला लें तो आपके सिर से सफेद बाल पूरी तरह गायब हो जाएंगे. इसे अपने बालों की जड़ों पर लगाने से आप कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले 4 चम्मच कोल्ड प्रेस्ड नारियल तेल में 3 चम्मच भृंगराज पाउडर मिलाएं. अब इसे गैस पर गर्म करें और अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं। 30 मिनट तक छोड़ने के बाद बालों को शैंपू की मदद से अच्छी तरह धो लें।

नारियल तेल और करी पत्ता

एक ओर करी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और आयरन पाया जाता है, वहीं दूसरी ओर नारियल का तेल बालों को पोषण देने में मदद करता है। इस तेल के नियमित इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में बाल घने और काले हो जाते हैं। इसके लिए 3 बड़े चम्मच कोल्ड प्रेस्ड नारियल तेल में मुट्ठी भर करी पत्ते मिलाएं। इसे गर्म करके अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाएं और मसाज करें। 1 घंटे तक लगा रहने के बाद अपने बालों को अच्छे से धो लें.

ओलिव एंड कैस्टर ऑयल

सफेद बालों को काला करने और उन्हें उचित पोषण देने के लिए आप जैतून के तेल और अरंडी के तेल का मिश्रण लगा सकते हैं। यह बालों के विकास को बढ़ावा देता है और उनके प्राकृतिक रंग को बनाए रखने में मदद करता है। जैतून का तेल और अरंडी का तेल एक साथ मिलाकर अपने बालों पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी की मदद से अपने बालों को धो लें। आप चाहें तो इस तेल को रोजाना भी लगा सकते हैं।

 Read More: Numerology Love Prediction 2024: अपने भाग्यांक के अनुसार जानें‌ आने वाले साल में कैसी होगी आपकी लव लाइफ

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version