Homeब्यूटीGumband Mehndi Designs: बहुत लगा लिए मेहंदी के सिंपल...

Gumband Mehndi Designs: बहुत लगा लिए मेहंदी के सिंपल डिजाइंस, अब ट्राई करें ट्रेंडी गुम्बद मेहंदी

Gumband Mehndi Designs: महिलाओं को मेहंदी लगाना बहुत पसंद होता है यदि आप भी इंटरनेट पर तरह-तरह की मेहंदी के डिजाइंस सर्च करती रहती हैं तो आपके लिए इस आर्टिकल में बेहतरीन ऑप्शंस है। नेट पर आपको मेहंदी के एक तरह के डिजाइंस देखने को मिलते हैं लेकिन आज हम आपको सिंपल लेटेस्ट से हटकर ट्रेंडी मेहंदी के डिजाइंस दिखा रहे हैं। यदि आप इस Gumband Mehndi Designs मेहंदी के डिजाइन को किसी फंक्शन या पार्टी में भी ट्राई करती है तो आपका पूरा लुक कंप्लीट नजर आएगा साथ ही आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। अगर आप चाहे तो यह सारे मेहंदी के डिजाइन अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं ताकि आसानी से किसी भी त्यौहार के दिन लगा पाए।

gumbad mehndi designs for hand

मंडला आर्ट डिजाइन – Mandla Design

आप ऊपर मेहंदी डिजाइन की तस्वीर देख रहे हैं, जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि गुंबद के साथ मंडला आर्ट किया गया है। इस तरह के डिजाइन में आपको काफी वैरायटी मिलेगी। मेहंदी की इस तस्वीर में आप 3 तरह के डिजाइन देख सकते हैं। उंगलियों पर डिज़ाइन को मोज़ेक कहा जाता है और फिर गुंबद पर और गुंबद के अंदर मंडला कला की जाती है।

Gumband Mehndi Designs

मेहंदी का लुक- Mehndi Look

तुर्की मेहंदी इस्लामी शिल्प और वास्तुकला से प्रभावित है। ऐसे में इस मेहंदी में आपको ढेर सारे गुंबद, मेहराब और मीनारें देखने को मिलेंगी. गुंबद को आप कई तरह से भी बना सकते हैं. आप इसे फ्रिल, डॉट और चेन से किसी भी आकार में आउटलाइन कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि जब आप गुंबद बनाएं तो आप जो भी कर्व बना रही हैं उनका साइज एक-दूसरे के बराबर होना चाहिए, नहीं तो मेहंदी का लुक खराब हो सकता है।

Gumband Mehndi Designs

झरोखा डिजाइन – Jharokha Design

नेट के अलावा आप गुंबद के अंदर झालर या झरोखा डिजाइन भी बनवा सकते हैं। झालर या खिड़की को अंदर से भरने के लिए आप लकड़ी की खिड़की या दरवाजे पर नक्काशी वाला डिज़ाइन बना सकते हैं। यह एक बहुत ही नाजुक कला है, इसलिए आपको कलाकार का चयन बहुत सावधानी से करना चाहिए और पहले से ही उसके कौशल की जांच करनी चाहिए।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles