Homeब्यूटीGolden Eye Shadow: आंखों की खूबसूरती बढ़ा देंगे गोल्डन...

Golden Eye Shadow: आंखों की खूबसूरती बढ़ा देंगे गोल्डन आईशैडो, पार्टी में करें ट्राई

Golden Eye Shadow: हर लड़की को मेकअप करना बहुत अच्छा लगता है पूरे लुक को कंप्लीट दिखाने के लिए मेकअप की अहम भूमिका होती है। अगर आप भी मेकअप को लेकर कन्फ्यूज है और खासकर आई मेकअप नही कर पा रही है तो गोल्डन कलर का आईशैडो जरूर Golden Eye Shadow इस्तेमाल करें। यह आपका मेकअप लुक को स्टाइलिश बना देता है और किसी भी आउटफिट के साथ मैच हो जाता है। अगर आप लहंगा या फिर साड़ी ट्राई कर रही है तो गोल्डन आईशैडो आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

स्मोकी आई मेकअप – Smocky Eye Shadow

इन दिनों स्मोकी आई मेकअप काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रही हैं तो स्मोकी आई मेकअप करना बहुत अच्छा माना जाता है। गोल्ड आईशैडो से स्मोकी लुक बनाने के लिए सबसे पहले आईलिड पर गोल्ड आईशैडो लगाएं और फिर आईलिड के कोने पर ब्लैक या डार्क शेड कलर लगाएं।

बेस आईशैडो – Base Eye Shadow

अगर आप गोल्ड आईशैडो को बेहद खूबसूरती से कैरी करना चाहती हैं तो आपको ग्लिटर लुक अपनाना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले आंखों पर बेस आईशैडो लगाएं और फिर उसके ऊपर ग्लिटर गोल्ड आईशैडो लगाएं। अब आईलाइनर और मस्कारा लगाएं. आप चाहें तो नकली पलकों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह ग्लिटर लुक किसी पार्टी के लिए परफेक्ट लुक है।

लाइन गोल्ड आईशैडो – Line Gold Eye Shadow

अगर आप मेकअप को लेकर थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं या आंखों को यूनिक लुक देना चाहती हैं तो पूरी आंखों पर गोल्ड कलर लगाने की बजाय सिर्फ एक लाइन गोल्ड आईशैडो लगाएं। इसके लिए सबसे पहले कैट आई मेकअप करें।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version