Homeब्यूटीFoot Finger Mehndi Designs: पैरों की उंगलियों में लगे...

Foot Finger Mehndi Designs: पैरों की उंगलियों में लगे इस तरह की मेहंदी वाले डिजाइंस, मिलेगा ट्रेंडी लुक

Foot Finger Mehndi Designs: महिलाओं को मेहंदी लगाना बेहद पसंद होता है महिलाएं अक्सर इंटरनेट पर तरह-तरह की लेटेस्ट डिजाइन वाली मेहंदी लगाना पसंद करती है। हाथों पर मेहंदी लगाने की बात हो तो यह बेहद आसान होता है लेकिन पैरों पर मेहंदी के डिजाइन मुश्किल से लगा पाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम हाथ ही नहीं बल्कि पैरों की उंगलियों के लिए बेस्ट Foot Finger Mehndi Designs मेहंदी के डिजाइंस बताने वाले हैं। यह सारे डिजाइंस इस समय ट्रेंड में चल रहे हैं जो आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे इतना ही नहीं आप इन्हें कम समय में लगा सकती हैं।

नेट मेहंदी डिजाइन

जाल मेहंदी लगाना बहुत आसान है। साथ ही आप पैरों के सामने यानी उंगलियों की तरफ जाली बनाकर अंदर की तरफ शेड कर सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो नेट के अंत में बॉर्डर भी बना सकते हैं. ऐसा करने से आपका मेहंदी लुक बेहद खूबसूरत और संपूर्ण लगेगा। नेट के अंदरूनी हिस्से को शेड करने के लिए आप गहरे रंग की मेहंदी लगा सकती हैं।

मंडला आर्ट मेहंदी

कट-आउट डिज़ाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप मंडला आर्ट मेहंदी डिज़ाइन में मोर का डिज़ाइन भी लगा सकती हैं। देखने में इस तरह की मेहंदी डिजाइन किसी टैटू की तरह लगती है। इस तरह की मेहंदी लगाने के लिए आप टूथपिक और ईयरबड्स की मदद ले सकती हैं।

सिंपल मेहंदी डिजाइन

वहीं अगर आपको सिंपल डिजाइन की मेहंदी लगाना पसंद है और आपके पास समय की कमी है तो आप इस तरह से ही मेहंदी लगा सकती हैं। आकर्षक लुक देने के लिए आप सामने की तरफ बॉर्डर बना सकती हैं। आप बॉर्डर के लिए डॉट-डॉट डिजाइन वाली मेहंदी भी लगा सकती हैं।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version