Nail Care Tips: महिलाओं की सुंदरता में हाथों का बेहद अहम पार्ट होता है। विंटर सीजन (Winter season) में बदलती हवाओं की वजह से स्किन और बालों के साथ-साथ नाखूनों पर भी बुरा असर पड़ता है। जिसके कारण वह अत्यधिक टूटने लगते हैं। जिस तरह स्किन के ड्राई होने पर वह फटने गलती है। ठीक उसी तहर नेल्स के ट्राई होने पर वह कमजोर होकर टूट जाते हैँ। अगर आपको भी अपने नेल्स बड़े करने और उनमें नेलपेंट (Nail paint) लगाने का शौक हैं, लेकिन ठंड की वजह से वह टूटने लगते हैं। तो आपको ऐसे कुछ नेल्स केयर टिप्स (Nail Care Tips) के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिसको आप अपने घर पर बैठकर ही आसानी से कर सकते हैं और नेल्स को बेकार होने से बचा सकते हैं।
इस तरह करें नेल्स की केयर (Nail Care Tips)
पानी से जुड़े काम करें कम
नेल्स पहले से काफी कमजोर होते हैं। ऐसे में यदि आप अधिक पानी वाले काम करते हैं। तो इसका सीधा प्रभाव आपके नेल्स पर देखने को मिलता है। यदि आप पानी वाला कोई भी काम करते हैं, तो आप गल्वस का यूज कर सकते हैं। इसे आपके नेल्स टूटने से बच जाते हैं।
मॉइश्चराइजर लगाएं
जिस तरह स्किन को ड्राईनेस से बचाने के लिए आप मॉइश्चराइजर को अप्लाई करते हैं। ठीक उसी तरह से कई सारे काम करने की वजह से नेल्स भी कमजोर और ड्राई होने लगते हैं। जिस कारण से वह बहुत जल्दी से टूटने लगते हैं। इसलिए अपने नेल्स में मॉइश्चराइजर या सरसों और नारियल के तेल से मसाज करते रहें। ऐसा करने से वह मजबूत होंगे।
लहसुन का करें इस्तेमाल Nail Care Tips
ऑयल के अलावा नेल्स की ग्रोथ में लहसुन भी काफी फायदेमंद होता है। यदि आपके नेल्स भी बहुत कमजोर हैं और आसानी से टूट जाते हैं, तो आप भी डेली लहसुन को अपने नेल्स और क्यूटिकल्स में 10-15 मिनट रगड़े।
नेल पेन्ट को करें अप्लाई (Applying Nail paint)
नेल्स को टूटने से बचाने के लिए आपको अपने नाखून में नेल पेन्ट लगाएं रखनी चाहिए। ऐसा करने से नेल्स थोड़े मजबूत हो जाते हैं। इसे आपके नेल्स में किसी भी प्रकार की गंदगी इकट्ठा नहीं होती है। इसके अलावा आपको नेल्स की शेप भी देनी चाहिए। इसे वह दिखने में बेहद सुंदर लगते हैं।
Tips: नेल्स में कैल्शि्यम की कमी होने की वजह से भी टूटते हैं। इसलिए अपनी डाइट में दूध और दूध से बने पदार्थों का सेवन करें।