Homeब्यूटीAlia Bhatt जैसी ग्लोइंग और पिंपल फ्री स्किन पाने के...

Alia Bhatt जैसी ग्लोइंग और पिंपल फ्री स्किन पाने के फॉलो करें ये Beauty Secrets , लोग देख हो जाएंगे हैरान

Alia Bhatt Beauty Secrets: बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में धमाल और अपना नाम नंबर 1 पर रहने वाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने काम और एक्टिंग के चलते फैंस के द्वारा खूब पसंद की जाती है। इसके अलावा आलिया अपनी ब्यूटी (Beauty) और फैशन स्टेटमेंट (Fashion) के चलते हमेशा लाइमलाइट में नज़र आती है‌। अपनी ग्लोइंग त्वचा (Glowing Skin) मेंटेन करने के लिए आलिया अपने द्वारा बनाए गए स्किनकेयर रिजाइम (Skincare Regime) को अपने रुटीन में फॉलो करती है। अगर आप भी आलिया के जैसा ब्यूटीफुल, बेदाग और फ्रेश फेस के साथ लोगों को अपनी तरफ एट्रेक्ट करना चाहती हैं, तो आपको यहां पर दिए गए ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips) को फॉलो करना पड़ेगा।

कैंफीन (Caffine) ड्रॉप्स से करें मसाज

दिनभर शूटिंग और हेवी लाइटस के चलते आंखों में सूजन आने लगती है। ऐसे में वह अपनी आंखों के नीचे कैंफीन ड्रॉप्स (Caffine Drops) को अंडर आइस (Under Eyes) में अप्लाई कर अच्छे से मसाज करती हैं। आप भी इसे अपने स्किनकेयर में फॉलो कर सकती हैं।

य़ह भी पढ़ें : Winter Hair Care Tips: जानें सर्दियों में इस तरह के पानी से हेयर वॉश करने के लाभ

खूब पानी पीएं

बेदाग और चमकदार स्किन के लिए आलिया (Alia Bhatt) दिन में 8-10 गिलास पानी भी पीती है। पानी पीने से बॉडी हाइड्रेटेड (Hydrate) रहती है। आलिया जैसी स्किन (Skin) के लिए दिन में आपको भी 10-11 गिलास पानी पीना चाहिए। इसके अलावा वह मार्निंग में नींबू पानी भी पीती है।

नींद करें पूरी

बिजी लाइफस्टाइल और हैटिक शेड्यूल होने की वजह से कई बार आप लोगों की नींद पूरी नहीं हो पाती है। आलिया बेदाग त्वचा के लिए सही मात्रा में नींद को पूरा करती हैं। आप को 7 से 8 घंटे की नींद पूरी करनी चाहिए। जिसे आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने की संभावना कम हो जाती है।

बिस्तर में जानें से पहले मेकअप करें रिमूव (Makeup remove)

 दिनभर मेकअप करने के बाद अगर आप भी रात को बिना मेकअप करें वैसे ही सोने चले जाते हैं, तो आप अपनी स्किन के साथ गलत कर रहे हैँ। हमेशा सोने से पहले अपने फेस की स्कीन को क्लीन करना जरुरी होता है। जिसे एक्ने होने की संभवाना कम होती है।

बर्फ से करें मसाज

चेहरे पर सूजन होने की वजह से आलिया भट्ट रोजाना सुबह एक बाउल में बर्फ भरकर उसे अपने चेहरे की मसाज करती है। ऐसा करने से चेहरे की सूजन कम होती है और बल्ड सर्कुलेशन भी अच्छे से होता है।

Tips: जितना हो सके उतना कम से कम मेकअप का इस्तेमाल करें। मेकअप हमेशा अपनी स्किन के अनुसार ही अप्लाई करें।

यह भी पढ़ें : Home made Lip balm:  इन आसान तरीकों से बनाएं घर पर ही लिप बाम, कुछ ही दिनों में खिलेगा होंठों का गुलाबी रंग

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version