Homeब्यूटीFace Cleaning Mistakes: चेहरा धोते समय इन गलतियों को...

Face Cleaning Mistakes: चेहरा धोते समय इन गलतियों को न करें, जानें क्या है इसका सही तरीका

Face Cleaning Mistakes: चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई सारे स्किन केयर Skin Care Products प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। यह बात आप सब जानते हैं कि चेहरे पर कभी भी साबुन अप्लाई नहीं करना चाहिए। साबुन में कई सारे हार्ड कैमिकल्स मौजूद होते हैं जो स्किन के मॉइश्चर को कम करते हैं और स्किन को ड्राय और रफ बनाते हैं। इसके अलावा स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स (Face Cleaning Mistakes) को खत्म करने के लिए आपको फेस को वॉश करने के तरीके बताए जाएंगे। तो चलिए जानें किस तरह करें फेस को क्लीन।

फेसवॉश करें अप्लाई

चेहरे को क्लीन करने के लिए हमेशा फेसवॉश ही अप्लाई करें। आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेसवॉश सलेक्ट करें। फेस वॉश का यूज करने से स्किन काफी स्मूथ रहती हैं। इसके अलावा क्लींजर (Cleanser VS Facewash) भी फेस के लिए काफी बेस्ट है। क्लींजर आपकी स्किन को डिपली साफ करता है। जो आपके चेहरे पर पिंपल्स की समस्या को कम करता है।

नॉर्मल या ठंडा पानी

चेहरे को खूबसूरत और मुलायम बनाए रखने के लिए हमेशा ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए। सर्दियों के मौसम में ठंडे पानी से चेहरे को धोने का मन नहीं करता है। ऐसे में कई बार लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। जो फेस के लिए बढ़िया नहीं होता है। गर्म पानी चेहरे के नेचुरल ऑयल को खत्म करता है, जिसे चेहरे की चमक कम होने लगती हैं।

पर्सनल टॉवल का यूज करें

अपने हाइजीन को ध्यान में रखते हुए हमेशा अपने पर्सनल तौलिए का ही इस्तेमाल करें। अपने चेहरे के लिए हमेशा साफ तौलिया या कोई कॉटन के कपड़े का ही इस्तेमाल करें। उसे हर कुछ समय बाद धोएं। गंदे तौलिए का यूज करने से चेहरे पर‌ बैक्टीरिया वैगरह डायरेक्ट संपर्क में आते हैं।

फेस को अच्छे से रब करें

कई बार जल्दी के चक्कर में आप केवल फेस वॉश लगाते ही, एकदम से उसे वॉश कर देते हैं। इसे चेहरा अच्छी तरह साफ नहीं होता है। आपको फेसवॉश या क्लींजर लगाने के बाद चेहरे को 2-3 दिन मिनट तक अच्छी तरह रब करना है इसे चेहरे पर जमी गंदगी क्लीन होती है।

यह भी पढ़ें: Home Made Face Ubtan: फेस को क्लीन और चमकदार के लिए आटे से बने इन उबटन को करें अप्लाई

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles