Latest Mehndi Designs: महिलाओं को मेहंदी लगाना बहुत पसंद होता है इसके लिए वह इंटरनेट से एक से बढ़कर एक डिजाइंस सिलेक्ट करती हैं अगर आप भी इस वेडिंग सीजन मेहंदी का कोई नया डिजाइन ट्राई करना चाहती है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। यहां पर Latest Mehndi Designs आपको 2023 में ट्रेडिंग रहने वाली मेहंदी के सभी डिजाइंस देखने को मिलेंगे। पुराने साल में यह मेहंदी के डिजाइंस महिलाओं के बीच में काफी लेटेस्ट ट्रेंडिंग डिजाइन रहे हैं इसी के साथ आने वाले साल में भी इन डिजाइंस की पापुलैरिटी को देखकर लगता है कि महिलाएं इन डिजाइंस को लगाना पसंद करेंगे।
महिलाओं के हाथों को खूबसूरत बनेंगे ये मेहंदी के डिजाइंस
अगर आप इस वेडिंग सीजन अपने मेहंदी के डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज है तो इनमें से एक डिजाइंस हाथों पर रचा सकती हैं इससे आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं अगर आप शादी वाले घर में बहुत ज्यादा बिजी हैं तो यह काम समय में लग जाने वाली मेहंदी हैं।
मोटे या बड़े डिजाइन
अगर आपके हाथ छोटे हैं तो आपको जटिल डिज़ाइन वाली मेहंदी डिज़ाइन चुननी चाहिए। इससे डिज़ाइन आपके हाथों पर अधिक चमकदार लगेंगे। अगर आप अपने हाथों पर मोटे या बड़े डिजाइन लगाएंगे तो एक या दो डिजाइन से ही आपका हाथ भर जाएगा।
बेल डिजाइन
छोटे हाथों वाली महिलाएं इस तरह के बेल डिजाइन अपने हाथों पर लगा सकती हैं। लेकिन ऐसे डिजाइन बनाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप मेहंदी डिजाइन दो तरह से बनाएं। बॉर्डर पर मोटी फ़नल का उपयोग करें और अंदर भरने के लिए एक पतली डिज़ाइन का उपयोग करें। इस तरह की मेहंदी डिजाइन आपकी हथेली पर बहुत खूबसूरत लगेगी।
क्रिस-क्रॉस मेहंदी पैटर्न
ऐसे डिजाइन छोटी हथेलियों वाले हाथों पर भी अच्छे लगते हैं। क्योंकि छोटी सी हथेली पर ज्यादा डिजाइन नहीं बनाए जा सकते। अगर आप अपने हाथों पर मोर या किसी भी तरह का डिजाइन बनाते हैं तो यह आपके हाथों पर काफी अजीब लगता है। इसलिए आप अपनी छोटी हथेलियों पर ऐसे सिंपल क्रिस-क्रॉस मेहंदी पैटर्न डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा छोटी हथेलियों पर फ्लोरल टिक्की मेहंदी डिजाइन भी अच्छा लगता है।