Dot Mehndi Designs: महिलाओं को मेहंदी लगाना बेहद पसंद होता है, लेकिन जिन्हें मेहंदी लगाना नहीं आता वह सिंपल डिजाइन में भी हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम उन महिलाओं के लिए मेहंदी के डिजाइंस लेकर आए हैं जिन्हें मेहंदी लगाने में परेशानी होती है, लेकिन डॉट बनाना तो आता ही होगा। नीचे आपके सारे मेहंदी के डिजाइंस डॉट में मिलेंगे जिसे Dot Mehndi Designs लगाना बेहद आसान है इसके अलावा हाथों की खूबसूरती भी काफी बढ़ जाती है। कई बार ऐसा भी होता है की शादी या पर्व के टाइम पर समय नहीं होता ऐसे में आप नीचे दिए गए डॉट मेहंदी के डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं जो कम समय में लग जाता है।
चेन डिज़ाइन- Chain Mehndi Designs
आजकल अरेबिक मेहंदी डिजाइन का क्रेज बढ़ गया है। इस तरह की मेहंदी आप खुद भी लगा सकती हैं। अरबी मेहंदी में डिजाइन ज्यादातर फूलों से बनाए जाते हैं। फोटो में दिखाए गए डिजाइन में बिंदी की मदद से चेन और फूल बनाए गए हैं. एक कोने में फूल बनाएं और फिर बिंदी से एक चेन बनाकर उंगली से जोड़ लें. अगर आपको यह डिज़ाइन बनाने में परेशानी हो रही है तो पीछे वाले हाथ पर केवल डॉट-डॉट बनाकर चेन डिज़ाइन बनाएं।
सिंपल मेहंदी डिजाइन – Simple Mehndi Design
फ्लोरल मेहंदी से आसान डिज़ाइन कोई हो ही नहीं सकता। यह मेहंदी डिजाइन बेहद सिंपल है और इसे लगाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। इस तरह का डिजाइन बनाने के लिए आप ईयरबड्स की मदद ले सकते हैं। इससे फूल का डिजाइन परफेक्ट बनेगा। इसमें आपको बिंदी के साथ फूल का डिजाइन बनाना है। अभी तो आपकी मेंहदी लगी है.
गोल मेंहदी डिज़ाइन – Gol Mehndi Design
अगर आप पहली बार मेहंदी लगाने जा रही हैं तो बिंदी से डिजाइन बना सकती हैं। इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा. बस एक गोल डिज़ाइन बनाएं, फिर एक चेन बनाएं और इसे कनेक्ट करें। इसके बाद एक जाली बनाकर उस पर बिंदी बना लें. इससे आपकी मेहंदी और भी खूबसूरत लगेगी.