Homeब्यूटीDandruff Treatment at Home: डैंड्रफ की समस्या से राहत...

Dandruff Treatment at Home: डैंड्रफ की समस्या से राहत छुटकारा दिलाने के लिए बेस्ट है ये नुस्खे, आज ही करें ट्राई

Dandruff Treatment at Home: बालों को सुंदर और मुलायम soft Hair रखने के लिए उनकी केयर भी काफी करनी पड़ती है।‌ आपने अक्सर महिलाओं को हेयर फॉल hair Fall, डैंड्रफ और दो मुंह बालों की शिकायत करते हुए देखा होगा। खासतौर से सर्दियों के मौसम Winter Season में गर्म पानी से हेयरवॉश करना‌‌ महिलाएं ज्यादा पसंद करती हैं। हालांकि इसकी वजह से बालों की नमी गायब होने लगती है और रुसी देखने की मिलती है। इन सभी हेयर प्रॉब्लम्स Hair Problems से रिलीफ पाने के लिए कई सारे हेयर ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल किया जाता है परंतु इसके बावजूद बालों में किसी तरह का कोई असर देखने को नहीं मिलता है।

इन सभी बालों की दिक्कतों से आराम पाने के लिए आज इस आर्टिकल में आपको कुछ घरेलू नुस्खों (Dandruff Treatment at Home) के बारे में बताया जाएगा। जिसे आप अपने बालों पर इस्तेमाल कर डैंड्रफ और खुजली से आराम पा सकते हैं।

 यह भी पढ़ें: Hair Growth Tips: बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए इन तरीकों को अपनाएं

शहद से बनाए हेयर मास्क Made Hair Mask From Honey

Apply Hair Mask From Honey

बालों में हो रही खुजली और रुसी के लिए शहद काफी फायदेमंद माना जाता है। इस होम रेमडी (Home Remedies For Hairs) की मदद से आप एक नेचुरल हेयर मास्क को बना सकते हैं। इस नेचुरल मास्क के लिए आपको एक कटोरी में 3-4 चम्मच शहद और 4 चम्मच पानी मिलाना हैं। दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद आप इस हेयर मास्क Hair Mask को अपने बालों पर लगाएं ‌। बालों की सतह पर इसे अच्छे से लगाएं। करीब 45 मिनट बाद इसे शैम्पू से वॉश करें। आपके बालों में हो रही खुजली और डैंड्रफ से आपको काफी आराम मिलेगा।

लगाएं एलोवेरा जेल Apply Aloe Vera Gel on Hairs

Apply Aloe Vera Gel On Hairs

एलोवेरा जेल Aloe Vera Gel बालों और स्किन के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है।‌ इसका इस्तेमाल करने से आपको कई सारी समस्याओं से आराम मिल सकता है। एलोवेरा जेल में काफी सारे गुण होते हैं, जो बालों को हेल्थी और सॉफ्ट बनाने में मदद करते हैं।

  • इस हेयर मास्क के लिए आपको अपने बालों की रेंज के अकॉर्डिंग एलोवेरा जेल और उसमें थोड़ा नींबू का रस मिलाएं।
  • दोनों को मिक्स करके एक अच्छा मिक्सचर तैयार करें।
  • अब इसे उंगलियों की मदद से बालों और उसकी जड़ों पर रगड़ कर लगाएं।
  • पूरी तरह मास्क लगाने के बाद बालों को थोड़ी देर कवर करके छोड़ दें।
  • 20-30 मिनट बाद आप शैम्पू से हेयरवॉश करें।

Tips: आप चाहे तो इन हेयर मास्क में विटामिन-ई Vitamin-E की कैप्सूल भी मिला सकते हैं।‌ इसे भी बालों को पोषण मिलता है।

यह भी पढ़ें: How To Apply Oil on Hairs: क्या आप भी बालों में इस तरह लगाते हैं गर्म तेल‌? आज ही करें बंद, बाल हो सकते…

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version