Coconut Milk Mask Recipes For Hair: बाल Hairs महिलाओं को खूबसूरती का एक अहम हिस्सा है। बालों के अच्छे और घने होने से सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। पहले के समय के लोगों में हेयर फॉल और सफेद बालों की समस्या काफी कम देखने को मिलती थी, परंतु आज के समय इस तरह की परेशानियां होना एक आम बात है। छोटे उम्र के बच्चों से लेकर बड़ी महिलाओं सभी अपने बालों के झड़ने और टूटने से परेशान हैं। वैसे तो बाज़ार में इन सभी परेशानियों से निपटने के लिए कई सारे हेयर केयर प्रोडक्टस मिल जाते हैं, परंतु उनमें कई सारे कैमिकल्स होने की वजह से बालों में इसके रिएक्शन देखने को मिलते हैंं।
इन सभी तरह की दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए आपको आज एक ऐसी हेयर केयर टिप्स Hair Care Tips के बारे में बताया जाएगा जिसे आप अपने घर पर ही आसानी से बना सकते हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको केवल कोकोनट मिल्क की आवश्यकता पड़ेगी। तो आई चली जाने किस तरह इस कोकोनट मिल्क से बने हेयर मास्क Coconut Milk Mask Recipes For Hair को आप अपने बालों में अप्लाई कर सकते हैं।
कोकोनेट मिल्क में जानें क्या है खासियत
न केवल नारियल बल्कि नारियल का दूध भी बालों और शरीर के लिए बहुत आवश्यक होता है उसमें वह सभी पौष्टिक तत्व और विटामिन प्रोटीन मौजूद होते हैं जो बालों को मजबूत और उसकी ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते हैं, जिसके चलते बालों का टूटना और सफेद होना कम हो जाता है। साथ ही बालों में शाइनिंग भी आती है। लेकिन इसका असर तभी होगा जब इसे आप एक नियमित समय के अंतराल में अपने बालों पर अप्लाई करते रहेंगे।
इस तरह करें नारियल दूध को रेडी
आप चाहे तो मार्केट से भी नारियल दूध खरीद के ला सकते हैं। अन्यथा घर में बनाने के लिए आपको सबसे पहले नारियल को छीलना है उसके बाद इसे अच्छे से ग्राइंड करके नारियल का दूध रेडी कर सकते हैं।
इन तरीकों से करें हेयर में अप्लाई
कोकोनेट मिल्क और आवंला पाउडर का बनाए हेयर मास्क
आप सबसे पहले एक कटोरी थोड़ा नारियल दूध लें और उसमें दो चम्मच आंवला पाउडर डालें। दोनों को अच्छे से मिक्स कर अपने बालों में मास्क की तरह अप्लाई करें। इसे बालों के स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में नार्मल पानी से हेयर वॉश कर सकते हैं। इसे बाल स्ट्रॉन्ग होते हैं।
नारियल दूध और शहद को करें अप्लाई
बालों को सॉफ्ट और शाइनिंग बनाने के लिए आप कोकोनट मिल्क Coconut Milk में एक-दो चम्मच शहद Honey को मिक्स करके इस होम मेड हेयर मास्क hair Mask को अपने बालों पर अच्छे से अप्लाई करें। आप इस मास्क को हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं। यह आपके बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
कोकोनेट मिल्क और नींबू को लगाएं
सर्दियों के मौसम में बालों में डैंड्रफ और खुजली की परेशानी देखी जाती है। ऐसे में आप अपने बालों में कोकोनट मिल्क और नींबू lemon juice की कुछ बूंदों को अच्छे से मिक्स करके अपने बालों में लगा सकते हैं। कुछ समय बाद आप बालों को वॉश कर सकते हैं। इस आपके बालों में खुजली की समस्या खत्म हो सकती है।
नारियल दूध को कंडीशनर की तरह करें यूज
आप नारियल के दूध को बालों में शैम्पू करने के बाद कंडीशनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैंं। इसे लगाने से बाल काफी स्मूथ और सुंदर दिखते हैं। इसे बाल डेमेज होने से भी बचते हैं।
Tips: इन सबके अलावा आप कोकोनट मिल्क में मेथी के दाने और करी पत्ते की मदद से भी हेयर मास्क बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Tips To Control Hair fall: हेयर फॉल को रोकने में ये चीजें करती हैं जादू, बाल होंगे काले और घने