Bridal Skin Care Tips: वेडिंग सीजन Wedding Season पिछले महीने से शुरु हो चुका है। ऐसे में दूल्हा Groom और दुल्हन Bride अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड होते हैं। उन्होंने इस दिन के लिए काफी सारे सपने देखे होते हैं। खासतौर से महिलाओं के लिए शादी का दिन काफी खास होता है। ब्राइड Bride अपनी शादी के एक-दो महीने पहले से ही बॉडी और स्किन Skin का अधिक ख्याल रखने लगती हैं। हर ब्राइड का ड्रीम होता है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत और करी नजर आए। ऐसे में वह अपने चेहरे पर अधिक ध्यान SkinCare देती हैं। अगर आप भी जल्द ही ब्राइड बनने वाली हैं तो इस ब्राइडल स्किन केयर Bridal Skin Care Tips को अपने रुटीन में अपनाएं।
क्लींजर से चेहरा करें साफ
वैसै तो हर कोई अपनी स्किन को एक्ने और गन्दगी से दूर रखने के लिए फेसवॉश की मदद से क्लीन करते हैं। लेकिन ब्राइड को अपनी स्किन का खास ध्यान करने के लिए डबल क्लिनिंग करना जरुरी होता है। शादी के दिन दुल्हन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होती है। ऐसे में उस दिन उनकी स्किन चमकदार और पिंपल्स मुक्त होनी चाहिए। इसलिए चेहरे को दिन में दो बार डबल क्लीन करें।
स्किन टाइप के हिसाब से प्रोडक्ट्स को करें सलेक्ट
जल्द बनने वाली दुल्हन खूबसूरत दिखने के लिए किसी भी प्रकार के स्किन प्रोडक्ट्स को अपने फेस पर बिना स्किन टाइप जाने अप्लाई कर लेती हैं। जिसे उनके चेहरे पर की सारे प्रभाव देखने को मिलते हैं। जो शादी के समय तक ठीक नहीं हो पाते हैं। जिसकी वजह से दुल्हन का चेहरा और भी खराब होने लगता है। ऐसे में आप इस प्रकार की कोई ग़लती न करें। अपनी स्किन के अनुसार ही सारे स्किन प्रोडक्ट्स का सलेक्शन करें।
रात में चेहरे को मॉइश्चराइज करें
जिस प्रकार मॉर्निंग के समय चेहरे को फ्रेश और रात भर की ऑयलिंग से क्लीन करने के लिए सुबह चेहरा धोना जरुरी होता हैं। ठीक उसी प्रकार फेस पर पूरे दिन की जमी धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए रात को चेहरे को धोना बहुत जरुरी है। रात के समय मेकअप को रिमूव करना चाहिए। इसके लिए आप क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज करें।
हेल्दी डाइट लें
फेस को क्लीन रखने के लिए आप किस तरह की डाइट लेते हैं, वह भी बहुत जरुरी है। यदि आप ज्यादा ऑयली खाना खाते हैं, तो इस तरह के खाने को अवॉइड करें। इसे आपके फेस पर दानें होने के चांस कम हो जाते हैं। इसके अलावा ज्यादा विटामिन -सी युक्त चीजों का सेवन करें। इसे स्किन काफी साफ नजर आती है। साथ ही , ज़्यादा पानी का सेवन करें।
Tips: इन सबके अलावा अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा शादी वाले दिन सुंदर दिखें तो, पूरी नींद लेना भी बहुत जरुरी है। और किसी प्रकार का स्ट्रेस न लें।
यह भी पढ़ें: Wedding Shopping in Delhi: सस्ते दाम में अगर करनी हैं शादी की शॉपिंग, तो यह मार्केट रहेंगी आपके लिए बेस्ट