Homeब्यूटीBridal Skin Care: शादी में बचा है केवल एक...

Bridal Skin Care: शादी में बचा है केवल एक महीना, तो जल्दी अपनाएं स्किन केयर का ये रूटीन

Bridal Skin Care: हर लड़की के लिए अपनी शादी वाला दिन बेहद ही खास होता है इसके लिए वह क्या कुछ नहीं करती है महंगे लहंगे से लेकर गहने तक पर बहुत पैसा खर्च करती है। लेकिन अगर चेहरे की बात की जाए तो यदि दुल्हन अपने चेहरे का खास ख्याल नहीं रखेंगे तो इन सबका Bridal Skin Care कोई मतलब नहीं बनता है। आज इस आर्टिकल में हम ब्राइडल स्किन केयर रूटीन के बारे में बताएंगे जिससे कि आप अपनी शादी वाले दिन खूबसूरत नजर आएंगी। शादी को लेकर एक लड़की की ढेर सारी ख्वाहिशें होती हैं सबसे पहली ख्वाहिश यह होती है कि वह बेहद ही खूबसूरत नजर आए, और ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि शादी के दिन सभी की नजरे दुल्हन पर टिकी होती हैं इसलिए आप अपनी बेटी का ध्यान रखते हुए स्किन केयर रूटीन में बदलाव कीजिए।

दुल्हन के लिए स्किन केयर टिप्स

स्किन क्लीनिंग – Skin Cleaning

त्वचा को हमेशा साफ़ सुथरा रखना चाहिए। लेकिन शादी से पहले चेहरे की त्वचा का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। दरअसल, शादी में दुल्हन आकर्षण का केंद्र होती है और हर किसी की नजरें उसके लुक पर होती हैं। ऐसे में दुल्हन के चेहरे को चमकदार दिखाने के लिए सबसे पहले सावधानी बरतना जरूरी है।

डाइट प्लान – Diet Plan

आपको अपने आहार में विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों को भी शामिल करना चाहिए। इससे त्वचा में चमक और निखार दोनों आता है। अगर आपकी शादी सर्दी के मौसम में हो रही है तो आपको संतरा, अनानास, मौसंबी, पपीता आदि फलों का सेवन जरूर करना चाहिए क्योंकि इनमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करना चाहिए। नारियल पानी को भी डाइट में शामिल किया जा सकता है, लेकिन ठंडा होने के कारण इसका रोजाना सेवन न करें।

नाईट स्किन केयर – Night Skin Care

अपना मेकअप अच्छी तरह हटा लें और टोनर से अपना चेहरा साफ कर लें। इससे रोमछिद्रों में छिपी सारी गंदगी बाहर निकल जाती है। इसके अलावा अगर आप त्वचा पर विटामिन सी युक्त कोई उत्पाद इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वह भी रात के समय करें, क्योंकि रात को सोते समय त्वचा की कोशिकाएं काम करती हैं और क्षतिग्रस्त त्वचा की मरम्मत करती हैं। विटामिन सी त्वचा की मरम्मत में मदद करता है। भी उपलब्ध है.

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version