Homeब्यूटीBridal Hairstyles: दुल्हन वाले लुक को बनाना है परफेक्ट,...

Bridal Hairstyles: दुल्हन वाले लुक को बनाना है परफेक्ट, तो ट्राई करें ये ब्राइडल हेयर स्टाइल्स

Bridal Hairstyles: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में हर एक दुल्हन यह चाहती है कि वह अपनी शादी के दिन बेहद खूबसूरत दिखें इसके लिए वह अपने फैशन में कोई कमी नहीं रहने देना चाहती है। अगर आपने भी अपने ब्राइडल लुक के लिए कोई हेयर स्टाइल Bridal Hairstyles सेलेक्ट नहीं किया है तो नीचे दिए गए डिजाइंस ट्राई करें। दुल्हन के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है क्योंकि बहुत सारे मेहमान भी आते हैं और सभी की नजरे दुल्हन पर टिकी होती हैं। ऐसे में आपको बेहद खूबसूरत दिखने बहुत जरूरी है गूगल पर अपने दुल्हन के लिए बहुत सारे हेयर स्टाइल सर्च किए होंगे लेकिन इस समय जो ट्रेडिंग चल रहे हैं वह नीचे दिए गए हैं। अगर आप इस तरह के हेयर स्टाइल्स ट्राई करती हैं तो आपके दुल्हन वाले लुक में चार चांद लग जाएगा।

दुल्हन के लिए बेस्ट हेयर स्टाइल्स

Bridal Hairstyles

ब्रैड हेयरस्टाइल – Braid Hairstyle

आजकल कई तरह की चोटी हेयरस्टाइल ट्रेंड में नजर आ रही हैं, जिनमें आपको सिंपल से लेकर फिशटेल चोटी तक के डिजाइन मिल जाएंगे। इसे सजाने के लिए आप इस तरह की मल्टी लेयर ज्वेलरी स्टाइल हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बता दें कि यह कुंदन वर्क वाली हेयर एक्सेसरी है, जिसे आप खुले बालों से लेकर चोटी तक स्टाइल कर सकती हैं।

Bridal Hairstyles

बन हेयर स्टाइल – Bun Hairstyle

आजकल बन हेयरस्टाइल को सजाने के लिए ताजे फूलों और गजरे का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अगर आप अपने लुक को यूनिक बनाना चाहती हैं तो गजरे के साथ इस तरह की ज्वेलरी स्टाइल हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह की हेयर एक्सेसरीज में आपको कुंदन, स्टोन, पर्ल समेत कई डिजाइन मिल जाएंगे।

Bridal Hairstyles

ओपन हेयर स्टाइल – Open Hairstyle

आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस से प्रभावित होकर ब्राइडल लुक में ओपन हेयरस्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है। इसे सजाने के लिए आप इस तरह की क्राउन हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बता दें कि आपको फ्लोरल, जरकन, कुंदन आदि कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles