Homeब्यूटीBridal Hair Styles: बनने वाली है नई नवेली दुल्हन,...

Bridal Hair Styles: बनने वाली है नई नवेली दुल्हन, तो जरूर ट्राई करें नीचे दिए गए ब्राइडल हेयर स्टाइल्स

Bridal Hair Styles: अगर आपकी शादी होने वाली है तो आपने सारी तैयारी तो कर ही ली होगी लेकिन आपको अपने हेयर स्टाइल की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको ब्राइडल हेयर स्टाइल के अच्छे डिजाइंस दिखाने वाले हैं जो आपके दुल्हन वाले लुक Bridal Hair Styles को चार चांद लगा देंगे। एक दुल्हन अपनी शादी से पहले चाहती है कि वह अपनी शादी वाले दिन बेहद ही खास दिखे इसके लिए वह महंगे लहंगे से लेकर गहने तक पर अच्छा खासा खर्च करती है। इसके अलावा आपको अपने हेयर स्टाइल पर भी काफी ध्यान देना चाहिए जिससे कि आपका पूरा ब्राइडल लुक कंप्लीट नजर आए।

दुल्हन के लिए बेस्ट है ये ब्राइडल हेयर स्टाइल्स

बालों को खुला – Open Hair Style

परिणीति चोपड़ा और आलिया भट्ट का ब्राइडल हेयर लुक खुला था। दोनों ने बाल खुले रखे थे. आलिया ने माथापट्टी से खुद को एक अलग लुक दिया। इस लुक को आप अपनी शादी में भी कैरी कर सकती हैं। अपने बालों को खुला रखकर आप कम मेकअप के साथ खूबसूरत ब्राइडल लुक पा सकती हैं। इसमें आप अपने बालों को सामने से कर्ल कर सकती हैं या सीधा रख सकती हैं।

ब्राइडल बन हेयरस्टाइल – Bridal Bun Hair Style 

खुद को ब्राइडल लुक देने के लिए ब्राइडल बन हेयरस्टाइल बहुत जरूरी है। ये लुक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा. प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और कियारा आडवाणी ने फूलों के साथ एक जैसा ब्राइडल बन लुक अपनाया था। इस लुक में आपका चेहरा और आपकी ज्वेलरी अलग से नजर आएगी।

ज्वेलरी ब्राइडल हेयरस्टाइल – Jewellery Hair Style

ज्वेलरी के साथ ब्राइडल हेयरस्टाइल आपको साउथ इंडियन लुक दे सकता है। इस लुक की वजह से आपके चेहरे की खूबसूरती निखर कर सामने आएगी। साथ ही यह आपको हैवी ब्राइडल लुक देने में भी मददगार है। तो आप भी अपने बालों को ये ब्राइडल हेयरस्टाइल लुक दे सकती हैं। तो इस बार अपनी शादी में इनमें से कोई भी लुक चुनें और बनें खूबसूरत दुल्हन।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version