Homeब्यूटीBest Winter Lipstick: लिप्स केयर के साथ होठों की...

Best Winter Lipstick: लिप्स केयर के साथ होठों की खूबसूरती बढ़ाएगी यह लिपस्टिक, ट्राई करें शेड्स

Best Winter Lipstick: महिलाओं को मेकअप करना बहुत पसंद होता है खासकर लिपस्टिक लगाना तो हर महिला को पसंद होता है। इसके अलावा सर्दियों के मौसम की बात करें तो सर्दियों के मौसम में लिपस्टिक लगाने का कोई फायदा नहीं होता क्योंकि हमारे होंठ सुख जाते हैं। ऐसे में होठों को मॉइश्चराइजर करना बहुत जरूरी होता है इसलिए आज हम आपको सर्दियों के लिए लिपस्टिक के टाइप बताएंगे। सर्दियां शुरू हो गई है जिस तरह से हम अपनी स्किन का ख्याल रखते हैं इस तरह से हमें अपने होठों का भी ध्यान रखना है। ठंडियों में चलने वाली शर्ट हवाएं हमारी होठों की नमी को कम कर देती है इसलिए हमारे होंठ ड्राई दिखने लग जाते हैं सर्दियों के मौसम में होंठ फटने की समस्या भी तेज हो जाती है। सर्दियों के मौसम में महिलाएं और लड़कियां लिपस्टिक लगाने पर घबराती है क्योंकि यह हमारी स्किन को नुकसान देती है।

सेटिन लिपस्टिक

सर्दियों के मौसम में सैटिन लिपस्टिक सबसे ज्यादा फायदेमंद होती है। होठों पर लगाने पर यह बिल्कुल लिप बाम जैसा लगता है। यह होठों को लंबे समय तक नमी प्रदान करता है और यह आपके होठों पर प्राकृतिक रंग भी छोड़ता है जिससे आप और भी खूबसूरत दिखते हैं। यह लिपस्टिक सर्दियों के लिए लड़कियों की पहली पसंद है क्योंकि यह आपके होठों को अंदर से नमी देती है और उन्हें फटने से बचाती है।

क्रीमी लिपस्टिक

सर्दियों में ज्यादातर महिलाओं की शिकायत होती है कि लगातार लिप बाम लगाने से भी उनके होंठ फट जाते हैं। ऐसे में आप क्रीमी लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी मलाईदार बनावट होंठों की नमी को बरकरार रखती है और पूरे दिन नमी बनाए रखती है। लेकिन गर्मी के मौसम में इसे लगाने की गलती न करें, क्योंकि इसमें तेल होता है, जिसके कारण यह आपके पूरे होठों पर फैल सकता है। सर्दियों में इसे लगाने से आपके होंठ बिल्कुल भी नहीं फटेंगे। यह आपके होठों पर गहरा रंग छोड़ता है जो काफी सुंदर दिखता है।

ग्लॉसी लिपस्टिक

ठंड के मौसम में हमारे होंठ जल्दी सूख जाते हैं, इसलिए इस दौरान लिक्विड या मैट लिपस्टिक लगाने से बचें। इन लिपस्टिक के इस्तेमाल से होंठ और भी ज्यादा रूखे हो सकते हैं। इसलिए ऐसे मौसम के लिए ग्लॉसी लिपस्टिक बिल्कुल सही रहती हैं, जो होठों को चमक देने के साथ ही अंदर से हाइड्रेटेड भी रखती हैं।

Read More: Orange Peel face Mask: संतरों के छिलके से बनाएं फेस मास्क, अप्लाई कर चेहरा उठेगा खिल

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version