Homeब्यूटीBest Nail Art Designs: फैशन ट्रेंड में है नेल...

Best Nail Art Designs: फैशन ट्रेंड में है नेल आर्ट के ये डिजाइंस, बढ़ा देंगे हाथों की खूबसूरती

Best Nail Art Designs: महिलाओं को फैशन करना बहुत अच्छा लगता है केवल कपड़े और एक्सेसरीज ही नहीं बल्कि हाथों को भी खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं पार्लर में तरह-तरह के नेल आर्ट करवाती हैं। महिलाएं अपने नाखून को खूबसूरत दिखने के लिए मैनीक्योर पेडीक्योर आदि भी करवाती हैं अगर आप भी अपने नाखूनों को खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो नीचे दिए गए नेल आर्ट के डिजाइंस Best Nail Art Designs ट्राई करें। आज के समय में नेल आर्ट का चलन काफी बढ़ गया है जो आपको किसी भी पार्टी में स्टाइलिश लुक देता है। अक्सर महिलाएं कलर ब्लॉकिंग नेल आर्ट काफी पसंद करती है जो किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से मैच हो जाता है।

bold color blocking nail art

बोल्ड नेल आर्ट – Bold Nail Art

इस तरह की नेल आर्ट बनाने के लिए आप टूथपिक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेस डिज़ाइन बनाने के लिए आप 2 से 3 रंगों की नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Best Nail Art Designs

शिमर नेल आर्ट – Shimar Nail Art

आप चाहें तो सभी नाखूनों की बजाय सिर्फ एक ही नाखून पर शिमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बता दें कि शिमर के लिए आपको सिल्वर, शैंपेन गोल्ड और ग्रे कलर का इस्तेमाल करना चाहिए।

Best Nail Art Designs

पत्ती नेल आर्ट – Patti Nail Art

इस कलर ब्लॉकिंग नेल आर्ट के साथ इस तरह की चीता प्रिंट नेल आर्ट बनाने के लिए आप टूथपिक्स और ईयरबड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही टेप की मदद से भी आप परफेक्ट शेप पा सकती हैं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles