Homeब्यूटीBest Bridal Makeup: अपने स्पेशल दिन पर इस तरह...

Best Bridal Makeup: अपने स्पेशल दिन पर इस तरह करें मेकअप, कंप्लीट लगेगा ब्राइडल लुक

Best Bridal Makeup: दुल्हन के लिए शादी वाला दिन बहुत खास होता है इस दिन वह किसी भी चीज की कमी नहीं करना चाहती है। आज हम आपको ब्राइडल लुक कंप्लीट करने के लिए ब्राइडल मेकअप के बारे में बताएंगे जिसमें आप खूबसूरत लगेंगी। अगर आप अपनी शादी का लहंगा और एक्सेसरीज तैयार कर चुकी है और मेकअप को लेकर कन्फ्यूज है तो नीचे दिए गए ब्राइडल मेकअप लुक Best Bridal Makeup को जरूर ट्राई करें। आप अपने स्पेशल दिन पर इस तरह तैयार होगी तो मेहमानों की नजर आप पर से हटेगी नहीं। मेकअप को लेकर लड़कियों में अलग ही क्रश देखने को मिलता है वह आए दिन यूनिक मेकअप ट्राई करती है लेकिन शादी वाले दिन परफेक्ट मेकअप चाहती हैं।

दुल्हन के लिए बेस्ट ब्राइडल मेकअप

Best Bridal Makeup

सिंपल ब्राइडल मेकअप – Simple Bridal Makeup

कई बार ऐसा होता है कि कई दुल्हनों को सिंपल लुक काफी पसंद होता है वह ज्यादा हैवी मेकअप पसंद नहीं करती हैं अगर आपको भी सिंपल मेकअप करना है तो इस तरह का मेकअप जरूर ट्राई करें। इस समय सभी दुल्हनों को सिंपल मेकअप काफी पसंद आ रहा है आप भी इसे अपनी शादी पर ट्राई कर सकती हैं।

Best Bridal Makeup

वॉटरप्रूफ ब्राइडल मेकअप – Waterproof Bridal Makeup

अक्सर ऐसा होता है की दुल्हन के लिए मेकअप करना काफी चैलेंजिंग भी हो जाता है क्योंकि गर्मी के समय में मेकअप खराब हो जाता है ऐसे में आप वाटरप्रूफ मेकअप ट्राई कर सकती हैं। एक बार मेकअप करने के बाद आपको परेशानी नहीं होगी आप कुछ भी खा पी सकती हैं या फिर पसीना आने पर भी चिंता नहीं होगी।

Best Bridal Makeup

रेड ब्राइडल मेकअप – Red Bridal Makeup

दुल्हन के लिए लाल रंग सुहाग की निशानी होती है इस दिन वह पूरे लाल रंग का सिंगार करती है। अगर आप भी अपनी ब्राइडल लुक में जान डालना चाहती हैं तो रेड कलर का ब्राइडल लुक ट्राई करे। रेड कलर के ब्राइडल लुक से आपका पूरा दुल्हन वाला अवतार एकदम अट्रैक्टिव लगेगा।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles