Baby Girl Hair Style: हमारे बच्चे हमारी जिंदगी का बहुत ही अहम हिस्सा होते हैं इनकी हंसी-खुशी हमारे लिए बहुत इंपॉर्टेंट होती है। आपने देखा होगा कि जब घर में छोटी बेबी गर्ल होती है तो उनकी मौसी या बुआ उनके छोटे-छोटे बालों में क्यूट क्यूट हेयर स्टाइल्स बनती हैं। अगर Baby Girl Hair Style आप एक महिला है और आपकी नन्ही परी के बाल छोटे-छोटे हैं तो आपके लिए यह हेयर स्टाइल्स बनाना भी काफी आसान है जो नीचे दिए गए हैं। अगर आप किसी खास फंक्शन में अपनी नन्ही परी का यह हेयर स्टाइल बनती है तो वह एकदम गुड़िया लगेगी। तो चलिए देखते हैं बेबी गर्ल के लिए एक से बढ़कर एक हेयर स्टाइल्स के डिजाइंस।
नन्ही परियों के लिए बेस्ट हेयर स्टाइल्स
बॉब हेयरस्टाइल
छोटी लड़कियों पर बॉब हेयरस्टाइल बहुत प्यारा और स्टाइलिश लगता है और अगर आप ड्रेस के साथ मैच करता हुआ हेडबैंड लगाएं तो बात ही अलग है। इस तरह का हेयरस्टाइल रोजाना बनाना आसान है।
क्यूट बैंग्स हेयरस्टाइल
यह हेयरस्टाइल ज्यादातर बच्चियों पर सबसे अच्छी लगती है। इसमें बस अपनी बच्चियों के बालों में सामने से बैंग्स बनाएं। इसके बाद आप चाहें तो अपने बालों को क्लिप या हेडबैंड से सजाएं, दोनों ही स्थिति में हेयरस्टाइल बेहद खूबसूरत लगेगी।
फ्रंट ब्रैंड हेयर स्टाइल
अगर आपकी छोटी बच्ची के बाल छोटे हैं तो आप इस तरह के हेयरस्टाइल से उसके बालों को सजा सकती हैं। बस उसके बालों को आगे से लेकर चोटी बना लें और पीछे की तरफ पिन से फिक्स कर दें। इस तरह का हेयरस्टाइल किसी भी मौके पर अच्छा लगेगा।
फ्लिप टेल हेयरस्टाइल
यदि आपकी छोटी लड़की के बाल लंबे हैं, तो इसे खूबसूरती से स्टाइल करने का एक आसान तरीका है। बस अपने बालों को पीछे से आधा-आधा बांट लें, उन्हें इस तरह बना लें और उसमें एक खूबसूरत रबर बैंड बांध लें।