Arabic Mehndi Designs: महिलाओं को मेहंदी लगाना बेहद पसंद होता है किसी भी फेस्टिवल पर आपने देखा होगा कि महिलाएं बिना मेहंदी लगाई कोई भी श्रृंगार अधूरा मानती है। अगर आप भी वेडिंग में मेहंदी के डिजाइंस को लेकर कन्फ्यूज है तो आज इस आर्टिकल को पूरा देख लीजिए क्योंकि इस आर्टिकल में आपको एक से बढ़कर एक अरबी मेहंदी के डिजाइंस के कलेक्शंस मिलेंगे। खास बात तो यह है कि इन डिजाइंस Arabic Mehndi Designs को आप घंटों की बजे मिनटों में लगा सकती हैं। इतना ही नहीं अगर आप शादी वाले घर में बहुत ज्यादा ही बिजी है तो यह डिजाइंस केवल आपके लिए है क्योंकि इन मेहंदी को लगाने में काफी कम समय लगता है। इसके अलावा अरेबिक मेहंदी के लिए यूनिक डिजाइन है जो बहुत कम देखने को मिलते हैं।
अरेबिक मेहंदी के खूबसूरत डिजाइंस
गोल टिक्की मेहंदी
इस बार आप अपने हाथों पर गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं. इसके लिए आपको अपनी हथेली पर एक गोला बनाना होगा. फिर इसे छोटे-छोटे खाने योग्य डिज़ाइन से भरना होगा. इसके बाद बाहर की तरफ फूल का डिजाइन बनाना है। इसे और भी खूबसूरत बनाने के लिए आप छोटे-छोटे डॉट्स लगाकर डिजाइन को और भी क्रिएटिव बना सकते हैं। उंगलियों पर इसी तरह गोल डिजाइन बनाएं और उसके चारों ओर लाइन बनाकर डिजाइन को पूरा करें. इस डिजाइन की कीमत बाजार में 500 रुपए होगी. तो आप चाहें तो इसे घर पर ही बनाएं.
बेल मेहंदी डिजाइन
अगर आपको बेल मेहंदी डिजाइन पसंद है तो इस फोटो में दिख रहा डिजाइन आपके लिए बेस्ट है। इसमें सबसे पहले आपको आखिरी उंगली से मोर का डिज़ाइन बनाना है। इसके बाद इसे गोल जालीदार डिजाइन से भरना है और इसके चारों ओर फूल बनाना है. इसके बाद अंगूठे की तरफ इस डिजाइन को बनाना है. हथेली के बीच में कुछ पत्तियों के साथ गोल टिक्की का डिज़ाइन बनाएं.
पत्तों का डिजाइन
अगर आप कुछ अलग डिजाइन बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आप फुल मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको हथेली के बीच में एक रेखा खींचनी होगी. इसके बाद इसे गाढ़ा करना है. फिर इसके चारों ओर और लाइनें बनानी होंगी. जिसमें पत्तों का डिजाइन बनाना होता है. इसके बाद इस पर एक बड़ा सा फूल बनाना होगा. एक तरफ आपको फूल और पत्तियों का डिजाइन बनाना है और उसे डार्क शेड से भरना है.