हैप्पी टेडी डे: अपने दोस्त को प्यारा सा टेडी बियर देकर इस खास अंदाज में जताएं प्यार

IMAGE CREDIT:  Google

Published Date: 7/2/2024 Author: Justnaari Desk

वैलेंटाइन वीक का आज चौथा दिन है और हर दिन कपल्स के लिए खास होता है। ऐसे में कोई अपने बाथ से मौका जाने नहीं देगा और इस दिन जितना होगा यादगार बनाने की कोशिश करेगा।

टेडी डे

टेडी डे

अगर आप अपने साथी को टेडी देना चाहते हैं, तो आप उन्हें बुके के तौर पर टेडी दे सकते हैं। बस इसके लिए फूलों की बजाय कई सारे छोटे-छोटे टेडी लगाएं और बुके के साइज में बना कर गिफ्ट कर सकते हैं।

IMAGE CREDIT:  Google

बुके वाला टेडी

बुके वाला टेडी

मार्केट में कई तरह के टेडी बियर मिल जाते हैं। ऐसे में आप आप अपने प्रेमी को हार्ट शेप वाला टेडी बियर खरीद कर दे सकते हैं और ये आपके पार्टनर के लिए एक यादगार लम्हा बन जाएगा।

IMAGE CREDIT:  Google

हार्ट शेप वाला टेडी

हार्ट शेप वाला टेडी

अगर आपके साथी को  अलग-अलग कलर पसंद हैं, तो लाल सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा। बड़े साइज में लाल रंग का टेडी बियर आप अपने पार्टनर को दे सकते हैं।

IMAGE CREDIT:  Google

लाल रंग का टेडी बियर

फूल और टेडी का मेल आपके साथी को बेहद पसंद आएगा। अगर आप अपनी भावनाएं बताना चाहते हैं, तो टेडी बियर और बुके के कॉम्बो से अपने पार्टनर को सरप्राइज दें।

IMAGE CREDIT:  Google

फूलों के साथ टेडी

फूलों के साथ टेडी

अपने पार्टनर को कुशन वाला टेडी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। इससे आपके साथी का कमरा सुंदर लगेगा और गिफ्ट को जब-जब आपका साथी देखेगा, तो उसे आपके प्यार का एहसास दिलाता रहेगा और बताएगा कि आप कितने इंर्पोटेंट हैं।

IMAGE CREDIT:  Google

टेडी कुशन

टेडी कुशन

अगर आप साथी या दोस्तो को वैलेंटाइन डे के मौके पर टेडी बियर तोहफे में नहीं देना चाहते हैं तो टेडी बियर के शेप के दूसरे तोहफे भी दे सकते हैं।

IMAGE CREDIT:  Google

टेडी बियर शेप के गिफ्ट