प्रपोज डे 2024: किसी को करना है प्रपोज? तो काम के हैं ये 8 टिप्स

IMAGE CREDIT:  Google

Published Date: 7/2/2024 Author: Justnaari Desk

प्रपोज डे 2024

प्रपोज डे 2024

रोज डे के साथ ही वैलेटाइन की शुरुआत हो चुकी है। 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक इस वीक को कई तरीकों से सेलिब्रेट करते हैं। ये पूरा सप्ताह कपल्स के लिए बेहद ही खास होते हैं।

इजहार करने का सबसे बेस्ट तरीका है फूलों से अपने साथी को प्रपोज कर सकते हैं और इसमें भी अलग-अलग रंगों के फूल देकर अपनी फीलिंग्स बता सकते हैं।

1. फूलों से करें प्रपोज

IMAGE CREDIT:  Google

अपने प्यार के इजहार के लिए आप अपने साथी या दोस्त को ऐसी जगह लेकर जाएं, जहां वो पहले कभी न गया हो या न गई हो।

2. किसी स्पेशल जगह ले जाएं

IMAGE CREDIT:  Google

एक रोमांटिक माहौल बनाने के लिए  डिनर पर ले जाना आपके पार्टनर को स्वाद के साथ-साथ एक अच्छा समय बिता सकते हैं।

3. डिनर डेट

3. डिनर डेट

IMAGE CREDIT:  Google

किसी को प्रपोज करने के लिए तोहफे देना बेहतरीन माना जाता है या पसंद की कोई चीज देना या दिलवाना भी प्रपोजल से कम नहीं हैं।

4. पसंदीदा तोहफा देना

IMAGE CREDIT:  Google

कई लोग ऐसे होते हैं, जो प्रपोज करने में डरते हैं, तो ऐसे में आप अपने मन की बात लिखकर भी बयां कर सकते हैं। इसके साथ-साथ अपने साथी को गुलाब का फूल और प्यारे-प्यारे गिफ्ट देकर प्रपोज कर सकते हैं।

5. एक प्यारा नोट लिख कर दें

IMAGE CREDIT:  Google

जोड़ों के लिए एक साथ गुत्थम-गुत्था करना एक फायदेमंद और संतुष्टिदायक शौक हो सकता है।

6. कोई पहेली बनाएं या साथ में कोई खेल खेलें

IMAGE CREDIT:  Google

पढ़ाई किसी रिश्ते के लिए एक वास्तविक परीक्षा हो सकती है। लोगों का दूर जाना और ब्रेक-अप होना कोई असामान्य बात नहीं है। लेकिन आपको तुरंत अपना रिश्ता छोड़ने की ज़रूरत नहीं है।

7. पार्टनर के लिए क्लास बुक करें

IMAGE CREDIT:  Google